कैसा था हनुमान जी का गदा और रावण का पुष्पक विमान, AI ने सच कर दिखाई कल्पना

आपके दिमाग में कभी ना कभी सवाल जरूर आया होगा कि रामायण काल में चीजें किस तरह होती होंगी। जैसे रावण का पुष्पक विमान कैसा होगा या फिर भगवान राम का तीर कमान कैसा दिखता होगा। यकीन नहीं करेंगे एआई ने यही कल्पना सच कर दिखाई है।

01 / 05
Share

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से सवाल पूछा गया कि रामायण काल में चीजें आखिर कैसी होती होंगी। पूछा गया कि हनुमान जी की गदा कैसा होगा। रावण का पुष्पक विमान कितना विशाल होगा। इसके जवाब में इसने चौंकाने वाले नजारे दिखाए।

02 / 05
Share

एआई ने अपनी कल्पना से फिर रावण की जूतियां और मुकुट तक की तस्वीरें बनाकर दिखा दी। ये देखने में बहुत ही विशाल नजर आती हैं।

03 / 05
Share

हैरान हो जाएंगे कि एआई ने भगवान श्रीकृष्ण का चक्र तक बनाकर दिखा दिया। इसने पक्षियों के राजा गरुड़ की भी तस्वीर दिखाई।

04 / 05
Share

इसने युद्ध में इस्तेमाल होने वाली तलवार भी दिखाई जो कि बहुत विशालकाय नजर आती है।

05 / 05
Share

मजेदार है कि एआई ने रावण का मुकुट और भगवान राम का तीर और धनुष भी दिखाया।