400 साल पहले कैसा था न्यूयॉर्क, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

न्यूयॉर्क आज दुनिया के सबसे चमकते शहरों में शामिल है। यहां हर जगह आलीशान इमारतें हैं। मगर जानते हैं कि अब से करीब 400 साल पहले न्यूयॉर्क कैसा नजर आता है। यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने अबकी बार ऐसी ही जबरदस्त कल्पना की है।

01 / 05
Share

​अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर आज दुनिया के सबसे चमकते हुए शहरों में शामिल है। ये शहर 1624 में डच वेस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बसाया गया है।​

02 / 05
Share

मगर जानते हैं कि आज से करीब चार सौ साल पहले न्यूयॉर्क शहर कैसा दिखता था। यकीन नहीं करेंगे मगर एआई ने अबकी बार ऐसी ही कल्पना की है।

03 / 05
Share

एआई ने तस्वीरें दिखाई हैं कि न्यूयॉर्क साल 1609 में कैसा दिखाई देता था। इसके बाद इसने साल 2021 के समय की तस्वीर दिखाई है।

04 / 05
Share

अब दोनों तस्वीरों को एक साथ देखेंगे तो आपको शहर का पुराना और नया हिस्सा नजर आएगा।​

05 / 05
Share

ये देखने में इतना खूबसूरत भी लगता है कि बस बार-बार देखने का मन करता है।​