400 साल पहले कैसा था न्यूयॉर्क, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन
न्यूयॉर्क आज दुनिया के सबसे चमकते शहरों में शामिल है। यहां हर जगह आलीशान इमारतें हैं। मगर जानते हैं कि अब से करीब 400 साल पहले न्यूयॉर्क कैसा नजर आता है। यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने अबकी बार ऐसी ही जबरदस्त कल्पना की है।
01 / 05
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर आज दुनिया के सबसे चमकते हुए शहरों में शामिल है। ये शहर 1624 में डच वेस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बसाया गया है।
02 / 05
मगर जानते हैं कि आज से करीब चार सौ साल पहले न्यूयॉर्क शहर कैसा दिखता था। यकीन नहीं करेंगे मगर एआई ने अबकी बार ऐसी ही कल्पना की है।
03 / 05
एआई ने तस्वीरें दिखाई हैं कि न्यूयॉर्क साल 1609 में कैसा दिखाई देता था। इसके बाद इसने साल 2021 के समय की तस्वीर दिखाई है।
04 / 05
अब दोनों तस्वीरों को एक साथ देखेंगे तो आपको शहर का पुराना और नया हिस्सा नजर आएगा।
05 / 05
ये देखने में इतना खूबसूरत भी लगता है कि बस बार-बार देखने का मन करता है।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
लेटेस्ट फोटोज़
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited