100 साल बाद कैसी दिखेगी दिल्ली, Meta AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

कभी ना कभी दिमाग में सवाल जरूर आया होगा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शहर आखिर 100 साल बाद कैसा दिखेगा। इसका जवाब पक्के तौर पर नहीं दिया जा सकता है, मगर कल्पना जरूर की जा सकती है। ऐसा ही सवाल मेटा एआई से पूछा गया जिसने गजब की तस्वीरें बनाकर दिखा दीं।

01 / 05
Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश के सबसे बड़े और पुराने शहरों में शामिल है। मगर कभी सोचा है कि यही दिल्ली शहर भविष्य में कितना बदल जाएगा।

02 / 05
Share

दिमाग में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि अब से 100 साल बाद आखिर दिल्ली शहर वर्तमान से कितना बदल जाएगा।

03 / 05
Share

जानकर चौंक जाएंगे कि Meta AI से यही सवाल पूछा गया और उसने गजब की तस्वीरें सामने लाकर रखी दीं।

04 / 05
Share

इसने अपनी कल्पना से भविष्य में दिखने वाले दिल्ली शहर का अनुमान लगाया है। मेटा एआई का अनुमान है कि दिल्ली शहर तब वर्तमान से पूरी तरह बदल चुका है।

05 / 05
Share

शहर में हर तरफ चकाचौंध होगी और आसमान छूती इमारतों की बाढ़ सी आ जाएगी। नोट- सभी तस्वीरों को सिर्फ मनोरंजन के लिए ही देखें।