​Independence Day: बचपन में कितना स्‍पेशल होता था ये दिन ! Photos देख याद आ जाएगा बचपन

Independence Day: भारत 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। 90s किड्स के लिए स्‍वतंत्रता दिवस का दिन बेहद खास होता था, जिसके लिए वो हफ्तों से इंतजार करते थे। बैग न ले जाने की खुशी से लेकर स्‍कूल में लड्डू मिलने की खुशी तक और महान क्रांतिकारियों जैसा मेकअप करने से लेकर स्‍कूल में होने वाली परेड तक एक-एक चीज आज भी 90s किड्स याद करते हैं। ऐसी ही कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगर आप भी 90 के दशक के स्‍टूडेंट रहे हैं तो आपको ये फोटोज देखकर आपका बचपन याद आ जाएगा।

01 / 08
Share

​महान क्रांतिकारी​

स्‍वतंत्रता दिवस के दिन स्‍कूल के बच्‍चे असेंबली हॉल (विशाल कक्ष) में महान क्रांतिकारियों की भूमिका निभाते थे। कोई बच्‍चा नेताजी तो कोई बापू की वेशभूषा में डायलॉग बोलता था। खास बात तो ये है कि, इसके लिए बच्‍चों को एक महीना पहले से रिहर्सल करनी होती थी।

02 / 08
Share

​ध्‍वजारोहण​

स्‍वतंत्रता दिवस की शुरुआत तो स्‍कूलों में ध्‍वजारोहण और राष्‍ट्रगान 'जन-गण-मन' से होती थी। जिसके बाद कई अन्‍य इवेंट्स हुआ करते थे।

03 / 08
Share

​झंडे और बैच की खरीदारी​

इस खास दिन सभी बच्‍चे झंडा और तिरंगे बैच की खरीदारी करते स्‍कूल जाते थे।

04 / 08
Share

​देस रंगील-रंगीला...​

90s किड्स को ये खास दिन और भी याद आता होगा जब वो 'देस रंगील-रंगीला...' सुनते होंगे, क्‍योंकि ये वही गीत है जिस पर स्‍कूली बच्‍चे डांस करते थे। हालांकि इनके अलावा भी कई देशभक्ति के ऐसे गीत होते थे जिस पर बच्‍चों को परफॉर्म करना होता था।

05 / 08
Share

​लड्डू सेरेमनी​

लंबे इंतजार के बाद आता था बच्‍चों का सबसे खूबसूरत लम्‍हा जिसका वे इंतजार कर रहे होते थे। स्‍कूल से जाते समय बच्‍चों को बूंदी के स्‍वादिष्‍ट लड्डू मिलते थे। हालांकि समय बदलने के साथ-साथ फिर बच्‍चों को टॉफी, बिस्किट और चॉकलेट भी मिलने लगे।

06 / 08
Share

​'रंगोली' शो​

दूरदर्शन पर रंगोली शो के बिना 90 किड्स का कोई भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरा नहीं हुआ होगा। ठीक 8 बजे आने वाले इस शो में लता मंगेशकर का गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' बजता था और हम अपने दादा-दादी को सुबकते हुए, अपने आंसू छिपाने की कोशिश करते हुए सुनते थे।

07 / 08
Share

​देशभक्ति की फिल्में​

स्‍कूल से आने के बाद क्रांति, तिरंगा, बॉर्डर, एलओसी, परदेस और क्रांतिवीर जैसी न जाने कितनी फिल्में इस दिन टीवी पर आती थीं। जिनको देखना एक परंपरा बन गया था।

08 / 08
Share

​शहनाई के जादूगर​

हर 15 अगस्त की सुबह प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने से पहले दूरदर्शन पर बिस्मिल्लाह खां के शहनाई वादन का प्रसारण किया जाता था। हालांकि उस वक्‍त बच्‍चे इनके बारे में कम जानते थे।