OMG: ये है भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, सफर के दौरान जान हथेली पर लेकर घूमते हैं यात्री

India Most Dangerous Railway Track: हम सबने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत की ट्रेन कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोलकाता तक चारों दिशा में चलती है। इस दौरान भारतीय ट्रेन अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरती है। भारतीय ट्रेन कभी पठार, कभी पहाड़ तो कभी मैदानी रास्तों और नदी-झरनों से होते हुए हमें अपने गंतव्य तक पहुंचाती है।

01 / 05
Share

भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक

आज हम आपको भारत के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रेलवे ट्रैक पर जब ट्रेन गुजरती है तो उसमें बैठे यात्रियों की हालत खराब हो जाती है। यह ट्रैक ऐसा है, जिस पर गुजरते समय ट्रेन में बैठे यात्री अपनी जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। कई यात्रियों को इस बात का डर लगता है कि कहीं ट्रेन समुद्र में न डूब जाए।

02 / 05
Share

समुद्र के ऊपर बना है रेलवे ट्रैक

दरअसल, भारत में एक रेलवे ट्रैक ऐसा है। जो समुद्र के ऊपर बना है। यह ट्रैक तमिलनाडु में स्थित है। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक तो माना ही जाता है। साथ ही साथ इसे सबसे रोमांचक रेलवे ट्रैक भी माना जाता है।

03 / 05
Share

रामेश्वरम पम्बन रेलवे ब्रिज

हम जिस रेलवे ट्रैक की बात कर रहे हैं, वह रामेश्वरम पम्बन रेलवे ब्रिज है। इसे ब्लू सी राइड भी कहते हैं। जो 100 साल से ज्यादा पुराना है।

04 / 05
Share

दोनों तरफ उफनती समुद्र की लहरें

2.2 किलोमीटर इस रेलवे ट्रैक से गुजरते समय आपको दोनों तरफ समुद्र की उफनती लहरें दिखाई देंगी। इस ट्रैक से गुजरते समय आपको चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखेगा।

05 / 05
Share

समुद्र में गिरने जैसा लगता है डर

इस पुल से गुजरते समय आपको लगेगा कि ट्रेन पानी में ही चल रही है। कई बार समुद्र में उठने वाली खतरनाक लहर जब ट्रेन से टकराती है तो ऐसा लगता है कि ट्रेन सीधे समुद्र में चली जाएगी।