OMG: ये है भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, सफर के दौरान जान हथेली पर लेकर घूमते हैं यात्री
India Most Dangerous Railway Track: हम सबने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत की ट्रेन कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोलकाता तक चारों दिशा में चलती है। इस दौरान भारतीय ट्रेन अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरती है। भारतीय ट्रेन कभी पठार, कभी पहाड़ तो कभी मैदानी रास्तों और नदी-झरनों से होते हुए हमें अपने गंतव्य तक पहुंचाती है।
भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक
आज हम आपको भारत के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रेलवे ट्रैक पर जब ट्रेन गुजरती है तो उसमें बैठे यात्रियों की हालत खराब हो जाती है। यह ट्रैक ऐसा है, जिस पर गुजरते समय ट्रेन में बैठे यात्री अपनी जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। कई यात्रियों को इस बात का डर लगता है कि कहीं ट्रेन समुद्र में न डूब जाए।
समुद्र के ऊपर बना है रेलवे ट्रैक
दरअसल, भारत में एक रेलवे ट्रैक ऐसा है। जो समुद्र के ऊपर बना है। यह ट्रैक तमिलनाडु में स्थित है। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक तो माना ही जाता है। साथ ही साथ इसे सबसे रोमांचक रेलवे ट्रैक भी माना जाता है।
रामेश्वरम पम्बन रेलवे ब्रिज
हम जिस रेलवे ट्रैक की बात कर रहे हैं, वह रामेश्वरम पम्बन रेलवे ब्रिज है। इसे ब्लू सी राइड भी कहते हैं। जो 100 साल से ज्यादा पुराना है।
दोनों तरफ उफनती समुद्र की लहरें
2.2 किलोमीटर इस रेलवे ट्रैक से गुजरते समय आपको दोनों तरफ समुद्र की उफनती लहरें दिखाई देंगी। इस ट्रैक से गुजरते समय आपको चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखेगा।
समुद्र में गिरने जैसा लगता है डर
इस पुल से गुजरते समय आपको लगेगा कि ट्रेन पानी में ही चल रही है। कई बार समुद्र में उठने वाली खतरनाक लहर जब ट्रेन से टकराती है तो ऐसा लगता है कि ट्रेन सीधे समुद्र में चली जाएगी।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited