अजब: भारत का 28 अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन, जिसका नाम लेने में बड़े-बड़े जीनियस हो जाते हैं फेल

​Longest Name Indian Railway Station: आपने भी जरूर ट्रेन से यात्रा की होगी। ट्रेन पकड़ने के लिए हर किसी को रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। भारत में सभी रेलवे स्टेशन के अपने अलग-अलग नाम हैं। सभी रेलवे स्टेशनों की अपनी-अपनी खूबी और विशेषताएं हैं। आज हम आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम इतना बड़ा है, जिसे लेने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। आप भी शायद एक बार में इस रेलवे स्टेशन का नाम अपनी जुबान से नहीं ले पाएंगे।

01 / 05
Share

नाम में है कुल 28 अक्षर

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन के नाम में अंंग्रेजी के कुल 28 अक्षरों का इस्तेमाल होता है। हिंदी में भी इस रेलवे स्टेशन के नाम में कुल 13 अक्षर हैं। अगर आप पहली बार इस रेलवे स्टेशन का नाम अपनी जुबान से लेने जा रहे हैं तो यकीनन आप कंफ्यूज हो जाएंगे।

02 / 05
Share

कहां है यह अनोखा रेलवे स्टेशन

अब हम आपको सबसे पहले बताते हैं कि यह अनोखा रेलवे स्टेशन कहां है। यह अनोखा रेलवे स्टेशन तमिलनाडु के बॉर्डर पर आंध्र प्रदेश में स्थित रेलवे स्टेशन है।

03 / 05
Share

वेंकटनरसिंहराजुवारीपेटा रेलवे स्टेशन

आंध्र प्रदेश में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनरसिंहराजुवारीपेटा है। यह दक्षिण रेलवे के रेनिगुंटा-अराकोनम खंड पर स्थित है।

04 / 05
Share

फ्लैग स्टेशन

बता दें कि यह एक फ्लैग स्टेशन है, जहां पर सिग्नल नहीं है और सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। यहां मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकती हैं।

05 / 05
Share

यहां से जुड़े हैं 85 रेलवे स्टेशन

बता दें कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित इस रेलवे स्टेशन से सीधे तौर पर कुल 85 रेलवे स्टेशन जुड़े हुए हैं।