जब ट्रेन में नहीं होती स्टेयरिंग तो इसे कैसे मोड़ता है ड्राइवर, आज तक नहीं जानते होंगे ये अनोखी सच्चाई

Indian Railway Facts: हम सबने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की है। ट्रेन से लोग एक राज्य से दूसरे राज्य और एक शहर से दूसरे शहर को जाते हैं। ट्रेन से यात्रा करना काफी सुगम होता है और इसके काफी लंबी दूरी की यात्रा आसानी से की जा सकती है। क्या आपने ट्रेन से यात्रा करने के दौरान कभी यह सोचा है कि ट्रेन को मोड़ता कौन है। आपको बता दें कि ट्रेन में कोई स्टेयरिंग नहीं होती है। तो बिना स्टेयरिंग के ट्रेन कैसे मुड़ जाती है? आज हम आपको इन्हीं सारे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं-

01 / 06
Share

पहले की इंजनों में होती थी स्टेयरिंग

आपको बता दें कि ट्रेन के पुराने इंजनो में स्टेयरिंग व्हील होती थी। हालांकि, पहले भी इसका काम ट्रेन को मोड़ना नहीं होता था। तो क्या आपके दिमाग में कभी आया है कि ट्रेन को मोड़ता कौन है?

02 / 06
Share

नए इंजनों में लगनी बंद हो गई स्टेयरिंग

बता दें कि अब जितने भी नए इंजन आ रहे हैं, उसमें स्टेयरिंग व्हील लगने पूरी तरह से बंद हो गए हैं। अब आपको शायद की किसी ट्रेन में स्टेयरिंग व्हील नजर आए।

03 / 06
Share

पटरियों से मोड़ी जाती है ट्रेन

अब हम आपको जो चीज बताने जा रहे हैं, वह जानकर आपको आश्चर्य होगा। आपको बता दें कि ट्रेन को मोड़ने का काम पटरियों से किया जाता है।

04 / 06
Share

टेक्निकल सिस्टम के जरिए चलती है ट्रेन

दरअसल, ट्रेन एक टेक्निकल सिस्टम के जरिए चलती है। ट्रेन को किस जगह मोड़ना है, यह पहले से ही निर्धारित होता है। उसे कार या बस की तरह कहीं भी मोड़ा नहीं जा सकता है।

05 / 06
Share

खास तरीके से बनाए जाते हैं ट्रेन के पहिए

बता दें कि ट्रेन के पहिए बहुत ही खास तरीके से बनाए जाते हैं। वह पटरियों को अंदर की तरफ जकड़ कर रखते हैं और जहां ट्रेन को मोड़ना होता है वहां पटरियों के अंदर एक नुकीला लोहा लगा होता है। यही लोहा पहियों की दिशा बदलता है।

06 / 06
Share

नुकीले लोहे का बड़ा रोल

ट्रेन को मोड़ने में इस नुकीले लोहे का बड़ा रोल होता है। रेलवे का एक कर्मचारी (जिसे पॉइंट्समैन कहा जाता है) इस लोहे के जरिए पटरी बदलने का काम करता है। जिससे ट्रेन आसानी से मुड़ जाती है।