जब ट्रेन में नहीं होती स्टेयरिंग तो इसे कैसे मोड़ता है ड्राइवर, आज तक नहीं जानते होंगे ये अनोखी सच्चाई
Indian Railway Facts: हम सबने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की है। ट्रेन से लोग एक राज्य से दूसरे राज्य और एक शहर से दूसरे शहर को जाते हैं। ट्रेन से यात्रा करना काफी सुगम होता है और इसके काफी लंबी दूरी की यात्रा आसानी से की जा सकती है। क्या आपने ट्रेन से यात्रा करने के दौरान कभी यह सोचा है कि ट्रेन को मोड़ता कौन है। आपको बता दें कि ट्रेन में कोई स्टेयरिंग नहीं होती है। तो बिना स्टेयरिंग के ट्रेन कैसे मुड़ जाती है? आज हम आपको इन्हीं सारे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं-
पहले की इंजनों में होती थी स्टेयरिंग
आपको बता दें कि ट्रेन के पुराने इंजनो में स्टेयरिंग व्हील होती थी। हालांकि, पहले भी इसका काम ट्रेन को मोड़ना नहीं होता था। तो क्या आपके दिमाग में कभी आया है कि ट्रेन को मोड़ता कौन है?
नए इंजनों में लगनी बंद हो गई स्टेयरिंग
बता दें कि अब जितने भी नए इंजन आ रहे हैं, उसमें स्टेयरिंग व्हील लगने पूरी तरह से बंद हो गए हैं। अब आपको शायद की किसी ट्रेन में स्टेयरिंग व्हील नजर आए।
पटरियों से मोड़ी जाती है ट्रेन
अब हम आपको जो चीज बताने जा रहे हैं, वह जानकर आपको आश्चर्य होगा। आपको बता दें कि ट्रेन को मोड़ने का काम पटरियों से किया जाता है।
टेक्निकल सिस्टम के जरिए चलती है ट्रेन
दरअसल, ट्रेन एक टेक्निकल सिस्टम के जरिए चलती है। ट्रेन को किस जगह मोड़ना है, यह पहले से ही निर्धारित होता है। उसे कार या बस की तरह कहीं भी मोड़ा नहीं जा सकता है।
खास तरीके से बनाए जाते हैं ट्रेन के पहिए
बता दें कि ट्रेन के पहिए बहुत ही खास तरीके से बनाए जाते हैं। वह पटरियों को अंदर की तरफ जकड़ कर रखते हैं और जहां ट्रेन को मोड़ना होता है वहां पटरियों के अंदर एक नुकीला लोहा लगा होता है। यही लोहा पहियों की दिशा बदलता है।
नुकीले लोहे का बड़ा रोल
ट्रेन को मोड़ने में इस नुकीले लोहे का बड़ा रोल होता है। रेलवे का एक कर्मचारी (जिसे पॉइंट्समैन कहा जाता है) इस लोहे के जरिए पटरी बदलने का काम करता है। जिससे ट्रेन आसानी से मुड़ जाती है।
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited