​रेलवे ट्रैक पर सी/फा और W/L के बोर्ड तो खूब देखे होंगे, इन्‍हें लगाने की वजह जान लीजिए

Indian Railways Interesting Facts: भारतीय रेलवे की सुविधाओं के साथ आपने खूब सफर किया होगा। इस सफर के दौरान रेलवे स्‍टेशन से लेकर प्‍लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक से लेकर रेलवे कोच तक आपने सैकड़ों ऐसी चीजें देखी होंगी जिनकी आवश्‍यकता से आप अंजान होंगे। इन्‍हीं में से एक चीज है सी/फा और W/L का बोर्ड, जो कि रेलवे ट्रैक पर पीले रंग में रंगे हुए दिखते हैं। क्‍या आपको मालूम है कि रेलवे ट्रैक पर सी/फा और W/L के बोर्ड क्‍यों लगाए जाते हैं ? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं:

आइए जानते हैं कि रेलवे ट्रैक पर सीफा और WL के बोर्ड क्यों लगाए जाते हैं
01 / 05

​आइए जानते हैं कि, रेलवे ट्रैक पर सी/फा और W/L के बोर्ड क्‍यों लगाए जाते हैं:​

रेलवे से जुड़े सवाल
02 / 05

​रेलवे से जुड़े सवाल​

भारतीय रेलवे से यात्रा करते-करते यात्रियों के मन में कई ऐसे सवाल मन में आते हैं जिनके बारे में कई लोगों को नहीं पता होता। हालांकि हम आपको बता दें कि, रेलवे स्‍टेशन से लेकर रेलवे ट्रैक तक आप जो भी चीजें देखते हैं वो सभी चीजें किसी न किसी कारण से रेलवे द्वारा उपयोग में लाई जाती हैं। फिर चाहे वो कोई कोड हो, कोई नंबर हो या फिर कोई बॉक्‍स ही क्‍यों न हो। और पढ़ें

सीफा और WL के बोर्ड
03 / 05

​सी/फा और W/L के बोर्ड​

हम बात कर रहे थे रेलवे ट्रैक पर लगे पीले रंग के सी/फा और W/L के बोर्ड की, ये क्‍यों लगाए जाते हैं ? दरअसल, ये बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूरी पर लगाए जाते है। इन बोर्ड का मतलब ट्रेन के लोको पायलट को ये संदेश देना होता है कि, क्रॉसिंग आने वाली है सीटी बजाओ।

सीफा का फुल फॉर्म
04 / 05

​सी/फा का फुल फॉर्म​

सी का मतलब सीटी और फा का मतलब फाटक से होता है। इन बोर्ड को देखकर ड्राइवर को संकेत मिलता है और वो ट्रेन की स्‍पीड कम कर लेता है। ऐसा करने से अगर कोई वाहन सवार फाटक के करीब भी होता है तो ट्रेन की आवाज सुनकर हट जाता है और इससे जान माल की हानि नहीं होती।

अब समझे मतलब
05 / 05

​अब समझे मतलब​

आशा है कि, अब आप समझ गए होंगे कि आखिर क्‍यों रेलवे ट्रैक पर सी/फा और W/L के बोर्ड लगाए जाते हैं। अब अगर आपसे कोई ये सवाल दोबारा पूछे तो उसे जवाब जरूर दीजिएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited