भारत के टॉप-5 चाय वाले, कोई करोड़ों में खेल रहा तो कोई बना सोशल मीडिया स्‍टार

Famous Tea Stalls in India: भारत में कई ऐसे चाय वाले हैं जो कि इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। आज हम आपको भारत के टॉप-5 चायवालों के बारे में बताएंगे जिनमें से कोई करोड़पति बन गया तो कोई सोशल मीडिया स्‍टार बन गया है।

01 / 06
Share

आइए जानते हैं भारत के सबसे ज्‍यादा वायरल टॉप-5 चाय वालों के बारे में:

02 / 06
Share

​बेवफा चाय वाला, पटना​

बिहार की राजधानी पटना में बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित 'बेवफा चायवाला' काफी वायरल है। इनके यहां पर प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये की चाय और कपल्स को 15 रुपये की चाय मिलती है। संदीप और अंकित दो दोस्‍तों ने मिलकर ये दुकान खोली थी।

03 / 06
Share

​IIT'ian चाय वाला, भोजपुर​

बिहार के भोजपुर में IIT के चार छात्रों ने मिलकर 'IITian चायवाला' नामक दुकान खोली थी। यहां पर प्रतिदिन छह हजार रुपये की चाय बिकने का दावा किया जाता है।

04 / 06
Share

​MBA चाय वाला​

मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रफुल्ल बिल्लोरे एमबीए न कर पाने से निराश थे जिसके बाद इन्‍होंने पार्ट टाइम चाय बनाने का काम शुरू किया। आज MBA चाय वाला नामक फर्म से इनकी कई दुकानें चल रही हैं। शुरुआत के तीन साल में ही वह करोड़पति बन गए। कई शहरों में इनके आउटलेट्स हैं, इस फोटो मे आप देवघर का आउटलेट देख सकते हैं।

05 / 06
Share

​डॉली चाय वाला, नागपुर​

डॉली चाय वाले की टपरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। हाल ही में इनके यहां माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स भी चाय की चुस्‍की लेने आए थे। अपने अनूठे अंदाज से कई लोगों को दीवाना बना चुके है। बिल गेट्स के आने के बाद इनकी दुकान पर बिक्री और तेजी से बढ़ी है।

06 / 06
Share

​रैपर चाय वाला, पटना​

बिहार के पटना का सोनू गाना सुनाकर लोगों को चाय पिलाता है। इनका ये अलहदा अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। मुसल्लहपुर निवासी सोनू मेरिया रैपर नाम से भी फेमस हैं।