IQ TEST: बैल बुद्धि ने भी देख लिया 21 में छिपा 12, क्या आपको नजर आया?

IQ TEST: ब्रेन टीजर वाली इस तस्वीर में हर जगह पर गणित का 21 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं कि इसी 21 नंबर की भीड़ में एक जगह पर 12 नंबर भी छिपा हुआ है। आज आपको उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में सैकड़ों हजारों की संख्या में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। इन तस्वीरों में कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं, जिन्हें खोजने का चैलेंज मिलता है।

02 / 05
Share

कई बार हम इन चैलेंज को पूरा कर लेते हैं तो कई बार नाकामी भी मिलती है। मगर आज एक ऐसी पजल के साथ हाजिर है जिसे हल करना बेहद ही आसान होने वाला है।

03 / 05
Share

वायरल तस्वीर में आपको हर जगह पर गणित का 21 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। मगर 21 नंबर की इस भीड़ में एक जगह पर 12 भी छिपा है।

04 / 05
Share

मजेदार है कि 12 ऐसी जगह छिपा है जिसे कोई बैल बुद्धि भी आराम से देख लेगा। मगर आपने 9 सेकंड में उस छिपे नंबर को खोज लिया तो चैंपियन भी माने जाएंगे।

05 / 05
Share

हालांकि भी तक भी नहीं खोज पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। आपके सवाल का जवाब भी यहीं मिलेगा। तस्वीर में नजर आ रहे गोल घेरे में देखिए।