IQ TEST: नंबर 9 के जाल में फंस गया बेचारा 6, क्या आपमें है ढूंढकर बचाने का दम

दिमाग के साथ नजरों का टेस्ट लेने वाली इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का 9 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। मगर 9 नंबर की इस भीड़ में एक जगह पर नंबर 6 भी छिपा हुआ है। आपको उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में वैसे तो हर रोज सैकड़ों तस्वीरें शेयर की जाती हैं जिन्हें हल करने का चैलेंज दिया जाता है। इनमें बहुत सारी तस्वीरों को हम हल कर लेते हैं, मगर कई बार उन्हें सॉल्व करना बहुत मुश्किल होता है।

02 / 05
Share

हालांकि ऐसी तस्वीरों को हल करने की कोशिश से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है। आज हम एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। वायरल तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

03 / 05
Share

तस्वीर में आपको हर जगह पर गणित के 9 नंबर की भीड़ नजर आ रही होगी। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ 9 नंबर ही लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या हो जब बताया जाए कि इसी 9 की भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 6 नंबर भी छिपा है।

04 / 05
Share

मगर मजाल है कि कोई आसानी से उस छिपे हुए नंबर को खोजकर दिखा दे। छिपे हुए नंबर को 5 सेकंड में खोजने में करीब 99 फीसदी लोग फेल हो चुके हैं। क्या आपमें उस खास नंबर को खोजने का दम है।

05 / 05
Share

अगर आपने उस खास नंबर को खोज लिया है तो आप तेज दिमाग वाले हैं। अगर एक मिनट में भी खोज लिया है तो भी बड़ी बात होगी। हालांकि अभी तक नहीं खोज पाए हैं तो भी कोई बात नहीं है। जवाब भी यहीं मिलने वाला है। लाल घेरे में देखिए वो खास नंबर कहां छिपा हुआ है।