​भारत ने चलाई अंडरवाटर मेट्रो...तो जापान बना रहा अंडरवाटर सिटी, तस्‍वीरों में देखें तैयारी​

Japan Underwater City Project: भारत के कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो टनल बनकर तैया हो चुकी है, लेकिन जापान इस समय अंडरवाटर सिटीज प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है। आइए तस्‍वीरों में देखते हैं तैयारी:

01 / 05
Share

​ये रहा प्रोजेक्‍ट का नाम​

जापान के अंडरवाटर सिटी प्रोजेक्‍ट का नाम OCEAN SPIRAL है। जापान की बड़ी कंपनी शिम्जू कार्पोरेशन इस प्रोजेक्‍ट की योजना बना रही है।

02 / 05
Share

​इतना बड़ा होगा शहर​

जापान का ये शहर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ होाग। इसमें विशालकाय जगह होगी, इतनी कि उसके अंदर चार फुटबॉल मैदान बन जाएं।

03 / 05
Share

​ये सुविधाएं भी​

जापान की ये अंडरवाटर सिटी सभी साधानों को ध्‍यान में रखकर बनाई जा रही है। ये समुद्र की सतह से दो मील अंदर होगी और यहां बिजनेस के लिए होटल, मॉल, मार्केट और ट्रांसपोर्ट की व्‍यवस्‍था भी मिलेगी।

04 / 05
Share

​अंदर ही बनेगी फैक्‍ट्री​

शिम्जू कार्पोरेशन ने इस प्रोजेक्‍ट का पूरा ब्लू प्रिंट और प्लान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें एक खास बात ये भी होगी कि, यहां पर 15 किलोमीटर का स्पाइरल रास्ता भी बनेगा। वहीं, नीचे समुद्र की सतह में बनी अर्थ फैक्ट्री तक ले जाएगा।

05 / 05
Share

​इतने लोगों के रहने की जगह​

जापान के इस प्रोजेक्‍ट को इको फ्रेंडली बनाने का प्‍लान है ताकि पांच हजार लोगों को यहां सब सुविधाएं मिल सकें। इस सिटी को भूकंप और सुनामी से सुरक्षित रखने के लिए स्पाइरल शेप दिया जा रहा है।