#Kachchatheevu: कैसा दिखता है 'कच्छतीवू' द्वीप, सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें वायरल
Kachchatheevu Photos: इन दिनों सोशल मीडिया लक्षद्वीप की तरह ही कच्छतीवू टापू का नाम ट्रेंड कर रहा है। भारत-श्रीलंका के बीच इस टापू को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच यहां की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।
01 / 06
तो चलिए फिर देखते हैं आखिर कैसा दिखता है कच्छतीवू द्वीप:
02 / 06
235 एकड़ में फैला कच्छतीवू रामेश्वरम से 25 किमी दूर है।
03 / 06
श्रीलंका से सबसे दूर का द्वीप है और जाफना में कुरीकाडुवान जेट्टी से 45 किमी दूर स्थित है।
04 / 06
कच्छतीवू तक पहुंचने के लिए 4 घंटे की नाव यात्रा करनी पड़ती है।
05 / 06
फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका के ईसाई पुजारी एक सेवा का संचालन करते हैं।
06 / 06
कच्छतीवू के इस चर्च उत्सव पर दोनों देशों के लोग यहां जाते हैं।
लेटेस्ट फोटोज़
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited