आइस्‍क्रीम में कनखजूरा, चिप्‍स में मेंढक और चॉकलेट में चूहा, जब खाने की चीजों में निकले अजीबोगरीब जीव

Viral News: इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें फूड आइटम्‍स में मरे हुए जीव जन्‍तु पाए गए हैं। कभी आइस्‍क्रीम में निकला कनखजूरा, कभी चिप्‍स में निकला मेंढक तो कभी चॉकलेट सीरप में निकले चूहे का वीडियो देख लोग सकते में आ गए हैं। ऐसे तमाम केसों ने लोगों को डराया है ही साथ में कई सवाल भी खड़े किए हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसे बड़े ब्रांड्स की पैकिंग और क्‍वालिटी पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि कई मामलों में ब्रांड्स ने सफाई भी दी है। इस खबर में हम आपको हाल ही में आए ऐसे मामलों के बारे में बताएंगे जिनको लेकर सोशल मीडिया पर एक युद्ध छिड़ चुका है।

आइए देखते हैं ऐसे कौन से मामले हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया
01 / 06

​आइए देखते हैं ऐसे कौन से मामले हैं जिन्‍होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया:​

आइस्क्रीम में कनखजूरा
02 / 06

​आइस्‍क्रीम में कनखजूरा​

नोएडा की एक महिला ने इंस्टेंट डिलीवरी एप से एक आइस्क्रीम का एक टब मंगवाया था। महिला का दावा था कि आइसक्रीम के टब में कनखजूरा था। इसके बाद फूड सेफ्टी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। अमूल ने अपने बयान में कहा था कि, महिला ग्राहक को हुई परेशानी को लेकर हम खेद व्यक्त करते हैं। हमने ग्राहक से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। अमूल का कहना था कि जब तक हम महिला ग्राहक से आइस्क्रीम का टब वापस नहीं ले लेते तब तक मामले की जांच करना हमारे लिए काफी मुश्किल है।

चिप्स में मेंढक
03 / 06

​चिप्‍स में मेंढक​

गुजरात के जामनगर में एक महिला ने बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट खरीदा था। दावा किया गया था उस चिप्‍स के पैकट में उसे मरा हुआ मेंढक मिला। ग्राहक ने कहा कि, देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिए थे। मामला वायरल होने के बाद जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए थे।

चॉकलेट सीरप में चूहा
04 / 06

​चॉकलेट सीरप में चूहा​

एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि, फूड डिलीवरी एप से प्राप्त Hershey के चॉकलेट सीरप में उनको मरा चूहा मिला। जब ब्राउनी केक पर सीरप को डाला तो उसमें छोटे बाल मिले इसलिए उन्‍होंने सीरप की बॉटल को खोला तब उनको उसमें से चूहा मिला। कंपनी ने खेद जताते हुए प्रोडक्ट और मैन्युफैक्चरिंग कोड मांगा. वहीं Hershey India ने भी मैन्युफैक्चरिंग कोड के साथ शिकायतकर्ता का कॉन्टैक्ट नंबर देने को कहा।

जूस में कॉकरोच
05 / 06

​जूस में कॉकरोच​

ग्रेटर नोएडा की एक जूस की दुकान में लोग फलों का मीठा-मीठा जूस पी रहे थे। तभी लोगों की नजर फलों पर बैठे कॉकरोच पर पड़ी। इसी बीच एक ग्राहक जो जूस पी रहा था एक कॉकरोच उसके गिलास में से निकला। इस घटना के बाद लोगों वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया, टीम को भेजकर निरीक्षण कराया गया है, दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे जूस के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इसके साथ ही दुकान और उसके आसपास साफ-सफाई नहीं रखने पर एसडीएम कोर्ट में मामला दायर किया है।

आइस्क्रीम में उंगली
06 / 06

​आइस्‍क्रीम में उंगली​

जानवरों के अलावा एक मामला तो ऐसा भी सामने आया जिसमें ग्राहक को आइस्‍क्रीम में उंगली मिली। मुंबई के मलाड इलाके में 13 जून को एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया था। जब वह आइसक्रीम खाने लगे तो उन्‍हें इंसान की कटी हुई उंगली मिली। मामले की पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited