होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अजब: बिहार के इस नींबू का साइज है फुटबॉल जितना, क्या आप बता पाएंगे नाम

Ajab Gajab News: आपने भी खाने में नींबू का इस्तेमाल जरूर किया होगा। नींबू में विटीमिन सी, फोलिक एसिड और विटामिन बी पाया जाता है। नींबू मुंहासे ठीक करने और रूसी हटाने के काम आता है। आपने देखा होगा कि नींबू साइज में बड़े छोटे होते हैं। दूसरी तरफ हम आपको एक ऐसे नींबू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका साइज देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

तरबूज के बराबर नींबू तरबूज के बराबर नींबू
01 / 05
Share

तरबूज के बराबर नींबू

आपको बता दें कि इस अनोखे नींबू का साइज तरबूज के बराबर होता है। जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस नींबू को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी फुटबॉल को देख रहे हैं।

बिहार में पाया जाता है यह अनोखा नींबू बिहार में पाया जाता है यह अनोखा नींबू
02 / 05
Share

बिहार में पाया जाता है यह अनोखा नींबू

आपको बता दें कि यह अनोखा नींबू बिहार में पाया जाता है। हालांकि, अब यह धीरे-धीरे बिहार से निकलकर बाकी राज्यों में भी फैलने लगा है।

03 / 05
Share

नाम है गागर नींबू

इस अनोखे फुटबॉल का नाम गागर नींबू है। वैशाली, गया और बोधगया के इलाकों में इस अनोखे नींबू की धूम है।

04 / 05
Share

साल में एक बार देता है फल

गागर नींबू का पेड़ साल में एक बार ही फल देता है। छठ के दौरान इस नींबू की पूजा की जाती है।

05 / 05
Share

मशीन की सहायता से निकाला जाता है रस

इतने बड़े नींबू को सीधा खा पाना मुश्किल होता है। इस कारण इसके अलग-अलग तरह से इस्तेमाल होते हैं। इस नींबू का रस मशीन की सहायता से निकाला जाता है।