क्‍लब कचौड़ी वाले से लेकर वड़ा पाव गर्ल तक, भारत के वो 5 दुकानदार जो रातों रात हुए वायरल

​India's Most Viral Shopkeepers: भारत में तमाम-तरह के फूड आइटम्‍स बेचे और पसंद किए जाते हैं। डिशेज के साथ कुछ दुकानदार ऐसे हैं जिनके चर्चे उनके फेमस फूड आइटम्‍स से भी ज्‍यादा हैं।

01 / 07
Share

आइए जानते हैं वो कौन से वायरल दुकानदार रहे जो रातों रात वायरल हुए:

02 / 07
Share

​कोलकाता के लाली छंगाणी​

कोलकाता में लाली छंगाणी अपनी स्‍वादिष्‍ट क्‍लब कचौड़ी के लिए काफी फेमस हैं। रातों रात इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद लगभग पूरा देश इनके बारे में जान गया और अब इनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

03 / 07
Share

​चंद्रिका गेरा दीक्षित​

चंद्रिका गेरा दीक्षित दिल्‍ली में अपने वड़ा पाव स्‍टॉल के लिए काफी फेमस हैं। हाल ही में इनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद इन्‍हें फेम मिली। बता दें कि, इससे पहले ये अपने पति के साथ होटल में जॉब करती थीं।

04 / 07
Share

​सुनील पाटिल (सुनील पाटिल)​

नागपुर के सुनील पाटिल को लोग डॉली चाय वाले के नाम से जानते हैं। नागपुर में रहने वाले सुनील अपने खास अंदाज में चाय बनाने और बेचने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में इनकी एक फोटो बिल गेट्स के साथ भी वायरल हुई थी, जिसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई।

05 / 07
Share

​हरदयाल मौर्य​

लखनऊ की फेमस बास्‍केट चाट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। दरअसल, इस स्‍वादिष्‍ट को बनाने वाले का नाम हरदयाल मौर्य है, जो कि चाट बनाने के निराले अंदाज के लिए फेमस हैं। इनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि, लोग इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं।

06 / 07
Share

​कांता प्रसाद​

दिल्‍ली के कांता प्रसाद को भला कौन नहीं जानता। अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो बता दें कि ये बाबा का ढाबा के मालिक हैं जिनकी चर्चा एक समय में देश के कोने-कोने में थीं। एक यूट्यूबर द्वारा लोगों से की गई अपील के बाद इनका काम धंधा बढि़या चला। वीडियो वायरल होने के बाद इन्‍हें भी काफी पॉपुलैरिटी मिली।

07 / 07
Share

​कई वीडियोज हो चुके वायरल​

इन पांचों दुकानदारों के अब तक कई तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं। किसी वीडियो में ये दुकानदार कॉन्‍ट्रोवर्सी में नजर आते हैं तो किसी में ये लोग अपनी डिशेज की तारीफ करते हुए दिखते हैं। हालांकि इन लोगों को सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जाता है।