OMG! घर में टाइम देखने के लिए 1509 घड़ियां, इस शख्स ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आतमौर पर समय देखने के लिए घरों में दो चार घड़ियां होती हैं। डिजिटल जमाने के साथ अब इस संख्या में भी कमी आने लगी है। मगर जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जिसके घर में 1509 घड़ियों का कलेक्शन है।
01 / 05
दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पुरानी चीजों का कलेक्शन रखने का बहुत शौक होता है। इस मामले में भी कई लोग तो इतना आगे निकल जाते हैं कि वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बन जाता है।
02 / 05
आज आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाएंगे जिन्हें घड़ी रखने का बहुत शौक है। इन्होंने अपनी शौक के चलते घर में दस-बीस नहीं बल्कि सैकड़ों घड़ियों का कलेक्शन कर लिया है।
03 / 05
चौंक जाएंगे कि शख्स ने अपने घर में 1509 घड़ी रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ये रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।
04 / 05
बताया गया कि घर में इतनी सारी घड़ी रखने वाले शख्स का नाम जैक शॉफ जो अमेरिकी नागरिक हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक शॉफ के घर में जितनी घड़ियां हैं सभी चालू हालात में हैं।
05 / 05
यानी घर में रखी 1509 घड़ियां टाइम बताती हैं। जैक शॉफ के घड़ी कलेक्शन में मेंटल घड़ियों से लेकर उनके दादाजी की घड़ियां, स्कूल हाउस की घड़ियां और पेंडुलम घड़ियों का कलेक्शन भी शामिल है।
लेटेस्ट फोटोज़
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited