AI के 'महाकुंभ' में स्‍पाइडरमैन और Thor ने लगाई डुबकी, सुपरहीरोज पर भी चढ़ा भगवा रंग​

Mahakumbh 2025: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों सनातन आस्‍था के सबसे बड़े पर्व 'महाकुंभ' का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस उत्‍सव में अब तक करोड़ों लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने हॉलीवुड सुपरहीरोज को कुंभ का अमृत स्‍नान करते दिखाया है। ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं।

आयरन मैन
01 / 07

आयरन मैन

इस फोटो में महाकुंभ में आयरन मैन को स्‍नान करके बाहर आते दिखाया गया है।

स्पाइडर मैन
02 / 07

स्‍पाइडर मैन

गले में लाल माला पहने स्‍पाइडर मैन की AI फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है।

कैप्टन अमेरिका
03 / 07

कैप्‍टन अमेरिका

हाथ में त्रिशूल और गले में माला पहने कैप्‍टन अमेरिका AI लुक में काफी जच रहे हैं।

डॉक्टर स्ट्रेंज
04 / 07

डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज

AI के महाकुंभ में माला पहनकर आए डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज को काफी संतुष्‍ट देखा गया।

बैटमैन
05 / 07

बैटमैन

AI के महाकुंभ में को भी लाल गुलाब की माला पहने त्रिवेणी संगम में दिखाया गया।

थानोस
06 / 07

थानोस

कुंभ मेले में थानोस को संत की भूमिका निभाते हुए देखा गया।

हल्कडिस्क्लेमर
07 / 07

हल्‍क/डिस्‍क्‍लेमर

आक्रामक अंदाज में हल्‍क भी काफी स्‍मार्ट लगे। (इन सभी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इन वायरल फोटो को लेकर टाइम्‍स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करता है।)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited