AI के 'महाकुंभ' में स्‍पाइडरमैन और Thor ने लगाई डुबकी, सुपरहीरोज पर भी चढ़ा भगवा रंग​

Mahakumbh 2025: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों सनातन आस्‍था के सबसे बड़े पर्व 'महाकुंभ' का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस उत्‍सव में अब तक करोड़ों लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने हॉलीवुड सुपरहीरोज को कुंभ का अमृत स्‍नान करते दिखाया है। ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं।

01 / 07
Share

आयरन मैन

इस फोटो में महाकुंभ में आयरन मैन को स्‍नान करके बाहर आते दिखाया गया है।

02 / 07
Share

स्‍पाइडर मैन

गले में लाल माला पहने स्‍पाइडर मैन की AI फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है।

03 / 07
Share

कैप्‍टन अमेरिका

हाथ में त्रिशूल और गले में माला पहने कैप्‍टन अमेरिका AI लुक में काफी जच रहे हैं।

04 / 07
Share

डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज

AI के महाकुंभ में माला पहनकर आए डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज को काफी संतुष्‍ट देखा गया।

05 / 07
Share

बैटमैन

AI के महाकुंभ में को भी लाल गुलाब की माला पहने त्रिवेणी संगम में दिखाया गया।

06 / 07
Share

थानोस

कुंभ मेले में थानोस को संत की भूमिका निभाते हुए देखा गया।

07 / 07
Share

हल्‍क/डिस्‍क्‍लेमर

आक्रामक अंदाज में हल्‍क भी काफी स्‍मार्ट लगे। (इन सभी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इन वायरल फोटो को लेकर टाइम्‍स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करता है।)