Most Expensive Tea In India: भारत की सबसे महंगी चाय, एक कप पीने में अमीरों के भी छूट जाए पसीने

दुनियाभर में आपको चाय के दीवाने मिल जाएंगे, जो चाय पीने के लिए 10-10 किमी दूर चले जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी चाय कौन सी है और कितने रुपए किलो बिकती है?

भारत में चाय के दीवाने
01 / 05

भारत में चाय के दीवाने

भारत में चाय के दीवानों की लिस्ट काफी लंबी है। यहां लोग चाय पीने के लिए मीलों दूर चले जाते हैं। कुछ तो ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें आप सिर्फ चाय ही दीजिए, तो उसमें भी जिंदा रह लेंगे।

भारतीयों की पहली पसंद चाय
02 / 05

भारतीयों की पहली पसंद चाय

यहां के लोग बात-बात में चाय पीना पसंद करते हैं। घर पर खाली बैठे हो या फिर कोई काम हो, उन्हें बस आप चाय दे दीजिए, वे आराम से बैठकर चाय का एंजॉय ले सकते हैं। घर में मेहमान आ जाए, तब तो निश्चित ही चाय बनना तय है।

10 रुपये से लेकर 1000-1500 रुपये तक की चाय
03 / 05

10 रुपये से लेकर 1000-1500 रुपये तक की चाय

गली-नुक्कड़ पर चाय की थड़ी पर आप आराम से 10 रुपये में चाय का आनंद ले सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी लग्जीरियस होटल की ओर रूख करना चाहते हैं तो वहां पर ये सीधे 1000-1500 रुपये में मिलते हैं। जी हां, भारत के महंगे होटल्स में एक कप चाय की कीमत तकरीबन 1500 रुपये तक होती है।

भारत की सबसे महंगी चाय
04 / 05

भारत की सबसे महंगी चाय

अब जब आप चाय के इतने ही दीवाने हैं तो क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी चाय कौन सी है? इस चाय का क्या नाम है? दरअसल, भारत की सबसे महंगी चाय सिल्वर टिप्स इंपीरियल (Silver Tips Imperial Tea) है।

सिल्वर टिप्स इंपीरियल चाय की कीमत
05 / 05

सिल्वर टिप्स इंपीरियल चाय की कीमत

दार्जिलिंग में उगाई जाने वाली इस चाय को सिर्फ पूर्णिमा की रात को ही काटा जाता है, वो भी विशेषज्ञों की निगरानी में। इस चाय की पत्तियां चांदी के सुई की तरह नजर आती हैं। साल 2014 में एक नीलामी के दौरान सिल्वर टिप्स इंपीरियल चाय 1,850 डॉलर यानी 1,50,724 रुपये प्रति किलोग्राम में बिका था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited