कैमरे की नजर में कैसा दिखता है दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत, ड्रोन कंपनी ने शेयर की माउंट एवरेस्ट की अमेजिंग तस्वीर

Mount Everest Drone Picture: हम सभी जानते हैं कि माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है। इसकी ऊंचाई के बारे में सुनकर अच्छे-अच्छों की नींद उड़ जाती है। आपको यह जानकर होश उड़ जाएंगे कि यह पर्वत इतना ऊंचा है कि आज तक 300 से ज्यादा लोगों की इस पर चढ़ते समय मौत हो चुकी है। यहां तक कि 200 से ज्यादा लोगों के शव अभी तक पहाड़ पर ही पड़े हैं।

ऊंचाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
01 / 06

ऊंचाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

एवरेस्ट पर्वत की ऊंचाई जानकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें कि समुद्र तल से एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है। इसका मतलब यह हुआ कि आप सड़क पर लगभग 9 किलोमीटर चलेंगे तब जाकर एवरेस्ट पर्वत की ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे।

सबसे पहले कौन चढ़ा था एवरेस्ट पर
02 / 06

सबसे पहले कौन चढ़ा था एवरेस्ट पर

साल 1953 की 29 मई को न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाल के शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रच दिया था। इन्होंने सबसे पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ने पर सफलता हासिल की थी।

कभी ड्रोन कैमरे की नजर से देखा है एवरेस्ट
03 / 06

कभी ड्रोन कैमरे की नजर से देखा है एवरेस्ट

क्या आपने कभी ड्रोन कैमरे की नजर से एवरेस्ट को देखा है। दरअसल, चीन की ड्रोन कैमरे ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एवरेस्ट को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

साइंस और टेक कंपनी DJI
04 / 06

साइंस और टेक कंपनी DJI

चीन की साइंस और टेक कंपनी DJI ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें माउंट एवरेस्ट के हवाई फुटेज को कैप्चर किया गया है।

किस ड्रोन से शूट किया अमेजिंग वीडियो
05 / 06

किस ड्रोन से शूट किया अमेजिंग वीडियो

कंपनी ने माउंट एवरेस्ट का अमेजिंग वीडियो शूट करने के लिए DJI Mavic 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो में आप बर्फ से घिरी माउंट एवरेस्ट की अमेजिंग चोटी देख सकते हैं।

ड्रोन कैमरे ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को किया फतह
06 / 06

ड्रोन कैमरे ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को किया फतह

इस वीडियो में ड्रोन कैमरा माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करता नजर आ रहा है। यह खुंबू हिमपात और ग्लेशियरों के खतरनाक और खूबसूरत व्यू को दिखाता है। आप यहां क्लिक कर वीडियो देख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited