Optical Illusion: क्या आप 5वीं क्लास के बच्चों से हैं तेज, दम है तो दोनों तस्वीरों में ढूंढ निकालिए 3 अंतर

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हर दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की कोई न कोई तस्वीर सामने आती है। यह तस्वीरें लोगों के दिमाग की तो परीक्षा लेती ही हैं, बल्कि लोगों की नजर को भी परखती हैं। कई लोग खुद की नजर तेज होने का दावा करते हैं, लेकिन ऐन मौके पर वह पीछे रह जाते हैं।

नजर के साथ माइंड को भी परखने वाला चैलेंज
01 / 06

नजर के साथ माइंड को भी परखने वाला चैलेंज

हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन का जो चैलेंज लेकर आए हैं, वह आपकी तेज नजर को तो परखेगी ही। इसके साथ-साथ यह आपके दिमाग को भी परखेगी। यह तस्वीर देखेगी कि आप चीजों के कितनी जल्दी परख लेते हैं और आपका दिमाग कितना जल्दी निर्णय लेता है।

दो एक जैसी दिखने वाली तस्वीरें
02 / 06

दो एक जैसी दिखने वाली तस्वीरें

आपको यहां पर दो एक जैसी दिखने वाली तस्वीरें नजर आ रही होंगी। पहली तस्वीर में आपको एक प्यारा डॉगी और उसके सामने खूबसूरत फूलों वाला एक पौधा भी दिख रहा होगा। आपको दूसरी तस्वीर में भी सेम टू सेम यही नजर आ रहा होगा।

दोनों तस्वीरें नहीं हैं सेम
03 / 06

दोनों तस्वीरें नहीं हैं सेम

आपको बता दें कि भले ही देखने में दोनों तस्वीरें एक जैसी नजर आ रही हैं, लेकिन दोनों तस्वीरें सेम नहीं हैं। दोनों तस्वीरों में तीन छोटे-छोटे अंतर हैं। आपको इन्हीं अंतरों को ढूंढकर अपनी होशियारी साबित करनी है।

क्या आप हैं 5वीं क्लास के बच्चों से तेज
04 / 06

क्या आप हैं 5वीं क्लास के बच्चों से तेज

बता दें कि 5वीं क्लास के बच्चों ने बड़ी आसानी से और बड़ी जल्दी इस चैलेंज को पूरा कर दिखाया है। इन बच्चों ने 4 सेकंड के अंदर ही तस्वीर में तीन अंतर ढूंढ निकाला है। क्या आप 5वीं क्लास के बच्चों की तरह इस चैलैंज को जल्दी से जल्दी पूरा कर सकते हैं।

क्यों कंफ्यूज हो रहे हैं लोग
05 / 06

क्यों कंफ्यूज हो रहे हैं लोग

आपको बता दें कि देखने में दोनों तस्वीरें बिल्कुल एक जैसी ही लगी रही हैं। आप जब तक एकाग्र होकर नहीं देखेंगे, आपको दोनों तस्वीरों में तीन अंतर नजर नहीं आएंगे। आपको बेहद ही एकाग्र होकर दोनों तस्वीरों में तीन अंतर गौर से ढूंढना होगा। अगर इसके बाद भी आप चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।और पढ़ें

लाल घेरे में दिख जाएंगे तीन अंतर
06 / 06

लाल घेरे में दिख जाएंगे तीन अंतर

आपको इस तस्वीर में लाल घेरे में तीन अंतर नजर आ जाएंगे। आप देख पाएंगे कि पौधे के सबसे नीचे वाले फूल में अंतर है। इसके अलावा डॉगी के पैरे में अंतर है और उसकी पूंछ भी अलग नजर आ रही है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited