Brain Test: प्यार भरी निगाह ही ढूंढ पाएगी तस्वीर में तीन अंतर, खोजने वाला कहलाएगा दिमागदार इंसान
ब्रेन टीजर की दो पारिवारिक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक हंसता-खेलता परिवार नजर आएगा। इन दोनों तस्वीरों में से आपको तीन अंतर ढूंढकर दिखाना है। तस्वीर में से तीन अंतर खोजने के लिए 21 सेकंड का समय भी मिला है।
ब्रेन टीजर की तस्वीर
हर रोज ब्रेन टीजर की कई सारी तस्वीरें शेयर की जाती हैं। इनमें से कुछ बेहद खतरनाक होती है तो आसानी से सॉल्व की जा सकती हैं।
तस्वीर सॉल्व करने में हो जाएंगे फेल
हाल ही में शेयर की गई ब्रेन टीजर की इस तस्वीर को सॉल्व करने में कई धुरंधर फेल हो चुके हैं। उनका कहना है कि इस तस्वीर को सॉल्व करना आसान नहीं है।
खुल जाएंगे दिमाग के धागे
इन तस्वीर में आपको एक पति-पत्नी और उसका बच्चा नजर आएगा, जिनमें तीन अंतर छिपा है, जिसे ढूंढने में दिमाग के धागे खुल जाएंगे।
तस्वीर में छिपा है तीन अंतर
दिमाग हिलाने वाली इस तस्वीर में तीन अंतर ढूंढने का चैलेंज मिला है। इसके लिए 21 सेकंड का समय भी मिला है।
तस्वीर में यहां छिपा है तीन अंतर
ब्रेन टीजर की इस तस्वीर को सॉल्व करने में अब तक कई धुरंधर लगे हुए थे लेकिन सभी ने हार मान ली। ऐसे में अगर आपको भी तीन अंतर नहीं मिला तो आप ऊपर दिए गए तस्वीर में लाल सर्कल को देखें, वहां आपको तीन सर्कल नजर आएंगे, जिसमें तीनों अंतर को चिन्हित किया गया है।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited