​EYE TEST: जवान आंखें ही 278 में 218 ढूंढ पाएंगी, क्या आप कर पाएंगे कोई कमाल​

दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें हर रोज सोशल मीडिया में वायरल होती हैं। मगर आज जो तस्वीर सामने आई है वो सबसे खास है। तस्वीर में एक खास नंबर छिपा हुआ है जिसे जवान आंखें ही खोज पाएंगे।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में आपको हर जगह पर 278 नंबर लिखा नजर आ रहा होगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है।​

02 / 05
Share

मगर 278 की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 218 नंबर छिपकर बैठा हुआ है। नेटिजन्स को उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिला है। क्या आपमें दम है जो दस सेकंड में उस नंबर को खोज निकालें।​

03 / 05
Share

अगर आपने इतने समय में उस नंबर को खोज निकाला तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे। हालांकि छिपे हुए नंबर को नहीं खोज पाए हैं तो कोई बात नहीं है। इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।

04 / 05
Share

हम बताएंगे कि आखिर 278 की भीड़ में 218 कहां छिपकर बैठा हुआ है। दरअसल 278 की भीड़ में छिपा हुआ 218 बाएं से पांचवीं लाइन में है। इसमें नीचे से ऊपर की तरफ दूसरा नंबर 218 ही है।​

05 / 05
Share

यहां लाल घेरे में भी आप ये जवाब देख सकते हैं।