EYE TEST: जवान आंखें ही 278 में 218 ढूंढ पाएंगी, क्या आप कर पाएंगे कोई कमाल
दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें हर रोज सोशल मीडिया में वायरल होती हैं। मगर आज जो तस्वीर सामने आई है वो सबसे खास है। तस्वीर में एक खास नंबर छिपा हुआ है जिसे जवान आंखें ही खोज पाएंगे।
01 / 05
सोशल मीडिया में दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में आपको हर जगह पर 278 नंबर लिखा नजर आ रहा होगा। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है।
02 / 05
मगर 278 की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 218 नंबर छिपकर बैठा हुआ है। नेटिजन्स को उसी खास नंबर को खोजने का चैलेंज मिला है। क्या आपमें दम है जो दस सेकंड में उस नंबर को खोज निकालें।
03 / 05
अगर आपने इतने समय में उस नंबर को खोज निकाला तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे। हालांकि छिपे हुए नंबर को नहीं खोज पाए हैं तो कोई बात नहीं है। इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।
04 / 05
हम बताएंगे कि आखिर 278 की भीड़ में 218 कहां छिपकर बैठा हुआ है। दरअसल 278 की भीड़ में छिपा हुआ 218 बाएं से पांचवीं लाइन में है। इसमें नीचे से ऊपर की तरफ दूसरा नंबर 218 ही है।
05 / 05
यहां लाल घेरे में भी आप ये जवाब देख सकते हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
लेटेस्ट फोटोज़
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited