Eye Test: मछलियों के झुंड में स्‍टार फिश ढूंढ़ने वाला कहलाएगा 'एक्‍वा मैन', 5 सेकंड का है समय

Eye Test: सोशल मीडिया पर दैनिक जीवन में यूजर्स को कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन देखने को मिलते हैं। दिमाग को तेज करने के लिए ही ऑप्टिकल इल्‍यूजन जैसी ये कसरत की जाती है। इससे तेज दिमाग और एकाग्रता की क्षमता का पता चलता है। इंटरनेट पर वायरल ऑप्टिकल इल्‍यूजन को सॉल्‍व करने के लिए उच्‍चकोटि का दिमाग लगाने की आवश्‍यकता होती है, मगर कई लोग चैलेंज पूरा नहीं कर पाते हैं। वैसे इस फोटो में भी ऐसा ही कुछ है। दरअसल, इस फोटो में आपको मछलियों का एक झुंड दिख रहा होगा जिसमें एक स्‍टार फिश खो गई है आपकेा उसी की खोज करनी है:

01 / 05
Share

​ऑप्टिकल इल्‍यूजन की पावर​

दिमाग और मन की एकाग्रता परखने के लिए सभी को ऑप्टिकल इल्‍यूजन देखना चाहिए। अगर आपके पास तीव्र बौद्धिक क्षमता है और एकाग्रता का कौशल है तो आप जल्‍द जवाब ढूंढ़ सकते हैं। और पढ़ें

02 / 05
Share

​दिमाग हिला देगी पहेली​

ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में जवाब ढूंढ़ते-ढूंढ़ते आपके दिमाग की नसें हिल जाएंगी, लेकिन उसके बाद भी आपको ठोस जवाब नहीं मिलेगा। और पढ़ें

03 / 05
Share

​एक्‍वा मैन के बाएं हाथ का खेल​

अगर आपको लगता है कि, आप बहुत बड़े एक्‍वा मैन हैं तो ही आपको इस सवाल का स्‍पष्‍ट जवाब दिखेगा।

04 / 05
Share

​सितारा मछली ढूंढ़ें​

अगर आपके पास शार्क जैसी निगाह है तो आप झट से इस पहेली को सॉल्‍व कर पाएंगे।

05 / 05
Share

​लाल घेरे में जवाब​

इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन का जवाब ढूंढ़ने के लिए आपको काले रंग के घेरे का रुख करना होगा।