Optical Illusion: 79 की भीड़ में बैठा है 76, सामने ही है मगर देख नहीं पाएंगे

ब्रेन टीचर से जुड़ी एक खास तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। तस्वीर में एक जैसे ढेरों नंबर लिखे हुए हैं। मगर नंबरों की भीड़ में सिर्फ एक सबसे अलग है। आज आपको वही खास नंबर खोजकर दिखाना है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में हर जगह 79 नंबर लिखा हुआ है।

02 / 05
Share

मगर 79 की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 76 नंबर भी लिखा हुआ है। वो खास नंबर नजर के सामने ही है, मगर आप देख नहीं पाएंगे।

03 / 05
Share

अगर आप खुद को नजरों का किंग समझते हैं तो एक कोशिश जरूर कीजिए। दस सेकंड में बताइए कि वो खास नंबर कहां छिपा हुआ है।​

04 / 05
Share

आपने दस सेकंड में वो खास नंबर खोज लिया तो आप उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने कामयाबी हासिल की है।​

05 / 05
Share

मगर क्या अभी तक छिपा हुआ 76 नंबर नहीं खोज पाए हैं। अगर जवाब हां है तो कोई बात नहीं है। यहां लाल घेरे में दिखिए 76 कहां छिपा हुआ है।​