ससुर की भीड़ में छिपकर बैठा है असुर, सिर्फ बाज जैसी नजर ही ढूंढ पाएंगी

आज आपके दिमाग का टेस्ट लेने वाली एक ऐसी तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जिसे हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। तस्वीर में हर जगह ससुर शब्द लिखा हुआ नजर आता है। मगर इसी ससुर शब्द की भीड़ में एक जगह असुर भी छिपकर बैठा है। क्या आपमें उस शब्द को ढूंढ निकालने का दम है।

01 / 05
Share

दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। इस तस्वीर को हल करने की कोशिश से पता चलेगा कि आपका दिमाग आखिर कितना शार्प है।

02 / 05
Share

इसके अलावा आप अपनी नजरों को भी परख पाएंगे। दरअसल तस्वीर में हर जगह पर ससुर लिखा हुआ नजर आता है। इसमें सैकड़ों जगह सिर्फ यही शब्द लिखा हुआ नजर आता है।

03 / 05
Share

मगर जानकर चौंक जाएंगे कि ससुर शब्दों की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर बदमाश असुर भी छिपकर बैठा है। नेटिजन्स को आज उसी असुर को खोजने का चैलेंज मिला है।​

04 / 05
Share

बहुत उम्मीद है कि सिर्फ बाज जैसी नजर वाले ही उस खास शब्द को खोज पाएंगे। अगर आप भी खुद को नजरों का सुल्तान समझते हैं तो दस सेकंड में असुर शब्द खोजकर दिखाइए।​

05 / 05
Share

अगर खोज लिया तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे। हालांकि अभी असुर शब्द नहीं ढूंढ पाए हैं तो लाल घेरे में जवाब भी देख लीजिए।​