​Optical Illusion: जंगल की इस फोटो कहीं छिप गया है हाथी, 5 सेकंड में ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'शेरदिल'​

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह ऑप्टिकल इल्‍यूजन खेले होंगे, लेकिन इस बार जो ऑप्टिकल इल्‍यूजन हम आपके लिए लेकर आए हैं वो बेहद मुश्किल है। अगर आपने 5 सेकंड में जवाब ढूंढ़ लिया तो आप असली शेरदिल कहलाएंगे:

01 / 05
Share

​आइए गौर से देखते हैं पूरा ऑप्टिकल इल्‍यूजन:​

02 / 05
Share

​जंगल की तस्‍वीर​

ऑप्टिकल इल्‍यूजन में दी गई तस्‍वीर एक जंगल की है। जंगलों की फोटो में आमतौर पर आपको पेड़, जानवर समेत अन्‍य चीजें देखने को मिल जाती हैं।

03 / 05
Share

​तस्‍वीर में क्‍या-क्‍या​

इस फोटो में आप देख पा रहे होंगे कि इसमें दो पेड़ हैं और ऊपर कई सारे पक्षी उड़ रहे हैं। बीच में आपको इग्‍लू जैसी दो आकृतियां भी देखने को मिल जाएंगी। अब आपको इसी फोटो में जानवर की खोज करनी है।

04 / 05
Share

ढूंढ़ना है हाथी

दरअसल, आपके लिए जो सबसे बड़ा चैलेंज है वो फोटो में से हाथी को खोजना है। पांच सेकंड के अंदर-अंदर आपको फोटो में से हाथी की खोज करनी है।

05 / 05
Share

​ये रहा जवाब​

अगर आपको जवाब नहीं मिला है तो आप गौर से देखें सिंगल उड़ रहा पक्षी हाथी की आंख है और इग्‍लू जैसे बने दो घर हाथी का पेट। वहीं दोनों पेड़ों के बीच में हाथी की आकृति बनती हुई दिख रही है।