सीता की भीड़ में कहां है गीता, सिर्फ बाज जैसी नजर ही ढूंढ पाएंगी
आंखों के साथ दिमाग की बत्ती गुल करने वाली इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। तस्वीर आपको हर तरफ सीता लिखा हुआ नजर आएगा। मगर सीता की भीड़ में एक जगह गीता भी छिपे है, जिसे खोजने का चैलेंज है।
01 / 05
सोशल मीडिया की दुनिया में एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर में हर तरफ सीता लिखा हुआ नजर आता है। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ सीता ही लिखा नजर आता है।
02 / 05
मगर जानते हैं सीता की भीड़ में एक जगह पर गीता भी कहीं पर बैठी है, जिसे कोई बाज सी नजर वाला ही आसानी से ढूंढ पाएगा।
03 / 05
लेकिन आपको उसी गीता को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आपमें दम है तो 90 सेकंड के भीतर गीता को ढूंढकर दिखा दीजिए।
04 / 05
अगर पांच मिनट में भी जवाब तलाश कर लिया तब भी बड़ी बात होगी। हालांकि अभी तक जवाब नहीं तलाश कर पाए हैं तो कोई बात नहीं है।
05 / 05
यहां जवाब भी पता चलेगा। तस्वीर में नजर आ रहे गोल घेरे में देखिए आखिर गीता कहां छिपी हुई है।
लेटेस्ट फोटोज़
ANUPAMA 7 TWIST: बड़े खानदान की बहू बनेगी अनुपमा की बेटी, पहली बार समधन से होगा अनु का सामना
Second Potato: जिंदगी बन जाती है नर्क, आखिर क्या होता है रिलेशनशिप में किसी का 'सेकेंड पोटैटो' बनना
बिना शादी के ही हाथ में बच्चा लेकर बैठ गई थी ये हसीनाएं, दुनिया को पता लगने से पहले कुछ ने तो ले लिए थे सात फेरे
स्वर्ग जैसा है नजारा, पृथ्वीराज चौहान पत्नी से मिलने आए थे यहां, खूबसूरती देख ठहर जाएगा मन
भाई-बहन ने एक साथ PCS में गाड़ा झंडा, समीक्षा बनीं SDM तो सिद्धार्थ शिक्षा अधिकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited