सीता की भीड़ में कहां है गीता, सिर्फ बाज जैसी नजर ही ढूंढ पाएंगी

आंखों के साथ दिमाग की बत्ती गुल करने वाली इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। तस्वीर आपको हर तरफ सीता लिखा हुआ नजर आएगा। मगर सीता की भीड़ में एक जगह गीता भी छिपे है, जिसे खोजने का चैलेंज है।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया की दुनिया में एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर में हर तरफ सीता लिखा हुआ नजर आता है। इसमें ऊपर से नीचे तक सिर्फ सीता ही लिखा नजर आता है।

02 / 05
Share

मगर जानते हैं सीता की भीड़ में एक जगह पर गीता भी कहीं पर बैठी है, जिसे कोई बाज सी नजर वाला ही आसानी से ढूंढ पाएगा।

03 / 05
Share

लेकिन आपको उसी गीता को खोजने का चैलेंज मिलने वाला है। अगर आपमें दम है तो 90 सेकंड के भीतर गीता को ढूंढकर दिखा दीजिए।

04 / 05
Share

अगर पांच मिनट में भी जवाब तलाश कर लिया तब भी बड़ी बात होगी। हालांकि अभी तक जवाब नहीं तलाश कर पाए हैं तो कोई बात नहीं है।

05 / 05
Share

यहां जवाब भी पता चलेगा। तस्वीर में नजर आ रहे गोल घेरे में देखिए आखिर गीता कहां छिपी हुई है।