Optical Illusion: सिर्फ जीनियस माइंड वाले ही बता पाएंगे तस्वीर में हैं कितने रुपये, बच्चे तो ट्राई भी न करें

Brain Test: भारत में इन दिनों एक रुपये से नीचे का सिक्का नहीं चलता है। हालांकि, कुछ साल पहले चवन्नी, अठन्नी और बाकी पैसों के सिस्के भी खूब चलते थे। आज से 20 साल पहले तो चवन्नी, अठन्नी में काफी सारा सामान मिल जाता है। आज हम आपके लिए जो ब्रेन टीजर लाए हैं, वह इसी से जुड़ा हुआ है।

तस्वीर में हैं कौन-कौन से सिक्के
01 / 06

तस्वीर में हैं कौन-कौन से सिक्के

ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में आपको कुछ सिक्के नजर आ रहे होंगे। इसमें एक सिक्का तो एक रुपये का है, जिसे लगभग हर किसी ने पहचान लिया होगा। हालांकि, बाकी सिक्के कौन-कौन से हैं। उन्हें सिर्फ वह पहचान पाएंगे जिनके जमाने में ये सिक्के चलते थे।

क्या आपने चलाई है अठन्नी-चवन्नी
02 / 06

क्या आपने चलाई है अठन्नी-चवन्नी

अगर आपके जमाने में अठन्नी-चवन्नी चलती थी, तभी आप बता पाएंगे कि तस्वीर में कुल कितने रुपये हैं। जिनके जमाने में चवन्नी अठन्नी चलती ही नहीं थी उनको पता भी नहीं होगा कि तस्वीर में कुल कितने रुपये और कितने पैसे हैं।

तस्वीर में कुल कितने रुपये
03 / 06

तस्वीर में कुल कितने रुपये

आपको इन सभी सिक्के की वैल्यू जोड़कर बताना है कि तस्वीर में कुल कितने रुपये हैं। आपको तस्वीर में 10 सिक्के नजर आ रहे होंगे। सबसे पहले तो आपको पहचानने हैं कि ये सिक्के किन-किन वैल्यू के हैं। आपको एक रुपये के सिक्के के अलावा कुछ छोटे और कुछ बड़े सिक्के नजर आ रहे होंगे। किसी में 25 लिखा दिख रहा होगा तो किसी में 50 लिखा नजर आ रहा होगा।और पढ़ें

50 पैसे के 5 सिक्के
04 / 06

50 पैसे के 5 सिक्के

आपको बता दें कि तस्वीर में 50 पैसे के 5 सिक्के हैं। गौरतलब है कि 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं। इस हिसाब से 50 पैसे के कुल सिक्के ढाई रुपये की वैल्यू रखते हैं। इस तरह एक रुपये का एक सिक्का और 50 पैसे के कुल सिक्के मिलाकर कुल साढ़े तीन रुपये होते हैं।

25 पैसे के दो और 10 पैसे के दो सिक्के
05 / 06

25 पैसे के दो और 10 पैसे के दो सिक्के

50 पैसे के अलावा आपको 25 पैसे के दो सिक्के भी दिखाई दे रहे होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि 25 पैसे के दोनों सिक्के कुल 50 पैसे की अहमियत रखते हैं। वहीं 10 पैसे के दोनों सिक्के कुल 20 पैसे की अहमियत रखते हैं।

यहां जानें कुल कितने रुपये हुए
06 / 06

यहां जानें कुल कितने रुपये हुए

इस तरह तस्वीर में एक रुपये+50 पैसे के 5 सिक्के (ढाई रुपये)+ 25 पैसे के दो सिक्के (50 पैसे)+ 10 पैसे के दो सिक्के (20 पैसे)= 4 रुपये 20 पैसे। तस्वीर में कुल 4 रुपये 20 पैसे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited