होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सारा दिमाग खर्च कर लिया मगर E नहीं दिखा, क्या आपमें खोजने का दम

दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। इस तस्वीर को दस सेकंड के भीतर हल करने का चैलेंज दिया गया है। मगर रिकॉर्ड 99 फीसदी लोग इसे हल नहीं कर पाए हैं।

आज ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जो सचमुच आपका दिमाग घुमाकर रख देगी। आज ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जो सचमुच आपका दिमाग घुमाकर रख देगी।
01 / 05
Share

आज ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जो सचमुच आपका दिमाग घुमाकर रख देगी।

तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का F अक्षर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर इसमें एक खास अक्षर भी छिपा हुआ है। तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का F अक्षर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर इसमें एक खास अक्षर भी छिपा हुआ है।
02 / 05
Share

तस्वीर में आपको हर तरफ अंग्रेजी का F अक्षर लिखा हुआ नजर आएगा। मगर इसमें एक खास अक्षर भी छिपा हुआ है।

03 / 05
Share

दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में एक जगह E भी कहीं छिपकर बैठा हुआ है, जिसे खोजने का चैलेंज है।

04 / 05
Share

तस्वीर में छिपे E को खोजने में नेटिजन्स ने सारा दिमाग खर्च कर लिया, मगर जवाब मिलना मुश्किल हो गया।

05 / 05
Share

अगर आपने खोज लिया तो सुपर जीनियस मान लेंगे। हालांकि जवाब नहीं दिखा तो यहां गोल घेरे में जवाब देखिए।