बाज जैसी नजर वाले भी फेल हो गए आज, मगर कोई छिपा हुआ लालू नहीं ढूंढ पाया
आज दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली बहुत ही खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। तस्वीर में हर जगह पर कालू अक्षर लिखा हुआ नजर आता है। मगर इसमें एक जगह पर लालू भी छिपा हुआ है जिसे खोजना आसान नहीं होने वाला है।
01 / 05
सोशल मीडिया की दुनिया में दिमाग का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक जैसे ढेरों शब्द लिखे हुए नजर आते हैं। मगर एक जैसे नजर आ रहे अक्षरों की भीड़ में कोई एक बिल्कुल अलग है, जिसे खोजना आसान नहीं होगा।
02 / 05
वायरल तस्वीर में आपको हर जगह पर कालू शब्द लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। मगर कालू की इस भीड़ में एक जगह पर लालू छिपकर बैठा है। नेटिजन्स को आज उसी शब्द को खोजने का चैलेंज मिला है।
03 / 05
अगर आपने दम है तो दस सेकंड के भीतर उस छिपे हुए शब्द को खोजकर दिखा दीजिए। अगर आपने उस शब्द को खोज लिया तो नजरों का सिकंदर मान लेंगे।
04 / 05
हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक छिपे हुए उस खास अक्षर को नहीं खोज पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। आपको इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।
05 / 05
तस्वीर में कालू के बीच छिपे लालू को देखने के लिए पीले घेरे में देखिए। अब छिपा हुआ खास अक्षर आपकी नजरों के ठीक सामने ही है।
लेटेस्ट फोटोज़
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited