​Quiz: 'पंचायत' के Memes घोलकर पी गए हैं तो ये क्विज जीतकर दिखाएं, असली फैन ही कर पाएंगे कमाल

Panchayat Web Series Quiz: प्राइम वीडियो की कॉमिक वेब सीरीज तो आप सबने देखी ही होगी। इस सीरीज से जुड़े Memes भी लोगों को खूब गुदगुदाते हैं, लेकिन जो इस सीरीज के असली फैन हैं वहीं इस क्विज को जीत सकते हैं:

तो चलिए फिर चलते हैं फुलेरा गांव के सफर पर
01 / 09

तो चलिए फिर चलते हैं फुलेरा गांव के सफर पर:

गांव के लोग इस आदमी को किस नाम बुलाते हैं
02 / 09

​गांव के लोग इस आदमी को किस नाम बुलाते हैं​

(A) पागल (B) जड़ बुद्धि (C) बनराकस (D) इनमें से कोई नहीं

इस सीन में डायलॉग को पहचानें
03 / 09

​इस सीन में डायलॉग को पहचानें​

(A) ऐसे कोई रिक्‍वेस्‍ट करता है (B) यहीं हगेंगे हम (C) हम नहीं मानेंगे (D) इनमें से कोई नहीं

गजब____हैइस डायलॉग को पूरा करें
04 / 09

​गजब____है..इस डायलॉग को पूरा करें​

(A) गजब खराब व्‍यवस्‍था है (B) गजब इंतजाम है (C) गजब बेइज्‍जती है (D) इनमें से कोई नहीं

सचिव जी और रिंकी पहली बार कहां मिलते हैं
05 / 09

​सचिव जी और रिंकी पहली बार कहां मिलते हैं​

(A) पानी की टंकी पर (B) पंचायत ऑफिस में (C) फकौली बाजार में (D) इनमें से कोई नहीं

फुलेरा गांव के प्रधान जी सचिव जी को क्या गिफ्ट देते हैं
06 / 09

​फुलेरा गांव के प्रधान जी सचिव जी को क्‍या गिफ्ट देते हैं​

(A) टमाटर (B) लौकी (C) केक (D) इनमें से कोई नहीं

इस सीन में प्रह्लाद चा विकास से क्या कह रहे हैं
07 / 09

​इस सीन में 'प्रह्लाद चा' विकास से क्‍या कह रहे हैं​

(A) तुम गधे हो का (B) सचिव जी कहां गए (C) तुम हमारे वजन के पीछे काहे पड़े रहते हो (D) इनमें से कोई नहीं

भूषण इस सीन में क्या डायलॉग बोलता है
08 / 09

​भूषण इस सीन में क्‍या डायलॉग बोलता है​

(A) हम जा रहे FIR कराने (B) गुंडागर्दी है ये..विशुद्ध गुंडागर्दी है (C) गजब बेइज्‍जती है (D) इनमें से कोई नहीं

ये रहे जवाब
09 / 09

​ये रहे जवाब​

बनराकस, यहीं हगेंगे हम, गजब बेइज्‍जती है, पानी की टंकी पर, लौकी, तुम हमारे वजन के पीछे काहे पड़े रहते हो, गुंडागर्दी है ये..विशुद्ध गुंडागर्दी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited