​Quiz: 'पंचायत 3' के रिलीज होने का कर रहे हैं इंतजार, तो इन Memes को देखकर सवालों के दीजिए जवाब​

Panchayat Web Series Quiz: कॉमिक वेब सीरीज पंचायत हर OTT लवर ने देखी होगी। इसके Memes अब भी लोगों को खूब हंसाते हैं। अगर आप भी 'पंचायत 3' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो और इसके असली फैन हैं तो ये क्विज जीतकर दिखाएं। जवाब इसी क्विज में मिलेंगे:

तो फिर चलिए एक बार फिर चलते हैं फुलेरा गांव में
01 / 08

​तो फिर चलिए एक बार फिर चलते हैं फुलेरा गांव में:​

फुलेरा गांव के सचिव जी का क्या नाम है
02 / 08

​फुलेरा गांव के सचिव जी का क्‍या नाम है ?​

(A) विकास पांडेय (B) अमन तिवारी (C) अभिषेक त्रिपाठी (D) इनमें से कोई नहीं

प्रधान जी का डायलॉग पहचानें
03 / 08

​​प्रधान जी का डायलॉग पहचानें​

​​(A) मटर-मटर (B) तुम चुप रहो (C) आप जो बात बोले वो दिल पर लग गया (D) इनमें से कोई नहीं​

इस सीन में प्रधान जी किससे बात कर रहे होते हैं
04 / 08

​इस सीन में प्रधान जी किससे बात कर रहे होते हैं​

(A) सचिव जी अभिषेक (B) ऑफिस सहायक विकास (C) उप प्रधान प्रह्लाद (D) इनमें से कोई नहीं

सचिव जी ने भूषण की पत्नी को गलती से क्या फेंक कर मारा था
05 / 08

​सचिव जी ने भूषण की पत्‍नी को गलती से क्‍या फेंक कर मारा था​

(A) लौकी (B) चप्‍पल (C) जूता (D) इनमें से कोई नहीं

इस Meme का डायलॉग पहचानें
06 / 08

इस Meme का डायलॉग पहचानें

(A) गजब बेइज्‍जती है (B) गजब खराब व्‍यवस्‍था है (C) क्‍या बोलकर गया ये (D) इनमें से कोई नहीं

बहुत वायरल हुआ ये मीम अब बताएं डायलॉग
07 / 08

​बहुत वायरल हुआ ये मीम, अब बताएं डायलॉग​

(A) देख रहा है बिनोद (B) परिवर्तन क्रांति से ही आएगा (C) तुम राजनीति नहीं समझते (D) इनमें से कोई नहीं

ये रहे जवाब
08 / 08

​ये रहे जवाब​

अभिषेक त्रिपाठी, आप जो बात बोले वो दिल पर लग गया, सचिव जी अभिषेक, चप्‍पल, गजब खराब व्‍यवस्‍था है, देख रहा है बिनोद

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited