Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांच अनोखे बाबा, किसी ने सिर पर उगाया अनाज तो किसी ने धारण किया 45 किलो वजनी रुद्राक्ष

प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ अद्भुत होने वाला है। क्योंकि ऐसा योग 144 सालों बाद बना है, जो इसे पूर्ण महाकुंभ बनाता है। यहां कई सारे बाबा लोग पहुंचे हैं, जो अपने आप बेहद ही अनोखे हैं।

01 / 05
Share

राधे पुरी बाबा

राधे पुरी बाबा उज्जैन के रहने वाले हैं और 14 सालों से अपने दाएं हाथ को उठाएं हुए हैं। ऐसा वे विश्व कल्याण के लिए हठ योग आसन कर रहे हैं।

02 / 05
Share

चाबी वाले बाबा

चाबी वाले बाबा अपने हाथ में 20 किलो की लोहे की चाबी लेकर चलते हैं। ऐसा करना वे जीवन और अध्यात्म का प्रतीक बताते हैं।

03 / 05
Share

32 साल से न नहाने वाले छोटू बाबा

छोटू बाबा अपने हाइट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने 32 सालों से नहाया ही नहीं है और उनके हाथ में शिवलिंग और त्रिशूल भी देख सकते हैं।

04 / 05
Share

महाकुंभ में आए अनाज बाबा

अनाज बाबा महाकुंभ में आने वाले सबसे चर्चित बाबाओं में से एक हैं। इन्होंने पिछले पांच सालों से अपने सिर पर अनाज उगाया हुआ है। ऐसा करके ये बाबा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।

05 / 05
Share

रुद्राक्ष वाले बाबा

गीतानंद महाराज आह्वान अखाड़े के श्रीमहंत सचिव हैं, जो अपने सिर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। वे पिछले कई सालों से वे सिर पर भारी रुद्राक्ष धारण कर हठ योग कर रहे हैं।

लेटेस्ट फोटोज़