​आंख होकर भी अंधी हूं, पैर होकर भी लंगड़ी हूं, मुंह है मगर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?

Interesting Facts: सोशल मीडिया रोजना कई प्रकार के क्विज और पहेलियां वायरल होती हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि- वो क्‍या है जो आंख होकर भी अंधा है, पैर होकर भी लंगड़ा है, मुंह होकर भी मौन है ?

01 / 05
Share

​आइए जानते हैं क्‍या है इस सवाल का जवाब:​

quiz brain test which thing has eyes but blind have legs but lame and have a mouth but mute tell answer

02 / 05
Share

​सोशल मीडिया पर पहेलियां​

सोशल मीडिया पर आपने कई तहर के पहेलियों में सवालों जवाब दिए होंगे। इन पहेलियों के माध्‍यम से लोग अपने दिमाग की कसरत करते हैं।

03 / 05
Share

​ये रहा सवाल​

क्या आपको पता है कि, वो क्‍या है जो आंख होकर भी अंधा है, पैर होकर भी लंगड़ा है, मुंह होकर भी मौन है ? अगर आप इस सवाल का सही जवाब दे देते हैं तो आप पक्‍के ज्ञानी कहलाएंगे।

04 / 05
Share

​हम देंगे जवाब​

इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको अपने दिमाग का 100 प्रतिशत इस्‍तेमाल करना होगा। अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं भी पता है तो भी हम इसका जवाब दे देते हैं।

05 / 05
Share

​ये है असली जवाब​

दरअसल, आंख होकर भी अंधी, पैर होकर भी लंगड़ी, मुंह है मगर मौन रहने वाली चीज और कोई नहीं बल्कि खेलने वाली गुड़िया है।