​QUIZ: अगर 90's के ये टीवी विज्ञापन पहचान लिए, तो आप कहलाएंगे इस क्विज के 'बादशाह'

Quiz on 90s Television Ads: सभी को अपने बचपन का दौर याद आता है। तो चलिए फिर इस क्विज को खेलकर आप भी अपने बचपन में खो जाइए, जवाब आपको इसी क्विज के अंत में मिल जाएंगे:

1 दोबारा मत पूछना कौन सी टॉफी है ये
01 / 10

​1. 'दोबारा मत पूछना..!' कौन सी टॉफी है ये ?​

(A) मेलोडी (B) कच्‍चा मैंगो (C) क्‍लोरोमिंट (D) इनमें से कोई नहीं

2 कौन से टीवी एड का है ये शैतान पहचाना
02 / 10

​2. कौन से टीवी एड का है ये शैतान, पहचाना ?​

(A) वीडियोकॉन (B) ऑनिडा (C) एलजी (D) इनमें से कोई नहीं

3 स्कूली से आते ही ये ड्रिंक उतारती थी बच्चों की थकान
03 / 10

​3. स्‍कूली से आते ही ये ड्रिंक उतारती थी बच्‍चों की थकान​

(A) जलजीरा (B) फ्रूटी (C) रसना (D) इनमें से कोई नहीं

4 इस टॉफी का राज़ आज तक किसी को नहीं पता चला
04 / 10

​4. इस टॉफी का राज़ आज तक किसी को नहीं पता चला​

(A) कॉफी बाइट (B) मैंगो बाइट (C) मेलोडी (D) इनमें से कोई नहीं

5 सबने इस ड्रिंक को राइट च्वाइस बताया था
05 / 10

​5. सबने इस ड्रिंक को राइट च्‍वाइस बताया था​

(A) कोका कोला (B) थम्‍स अप (C) पेप्‍सी (D) इनमें से कोई नहीं

6 बारातियों का स्वागत इसके बिना तो होता ही नहीं था
06 / 10

​6. बारातियों का स्‍वागत इसके बिना तो होता ही नहीं था​

(A) पान पसंद (B) पान बहार (C) पान पराग (D) इनमें से कोई नहीं

7 इस सुपरहीरो की च्विंगम बच्चों की फेवरेट थी
07 / 10

​7. इस सुपरहीरो की च्विंगम बच्‍चों की फेवरेट थी​

(A) सेंटर फ्रेश (B) हैप्‍पीडेंट (C) बूमर (D) इनमें से कोई नहीं

8 चुटकी में चिपकाए
08 / 10

​8. चुटकी में चिपकाए​

(A) फेवीकोल (B) फेवीक्विक (C) फेवीगम (D) इनमें से कोई नहीं

9 सलमान खान का सबसे पहला टीवी कॉमर्शियल
09 / 10

​9. सलमान खान का सबसे पहला टीवी कॉमर्शियल​

(A) हीरो मोटरसाइकिल (B) पैशन (C) पल्‍सर (D) इनमें से कोई नहीं

10 ये रहे जवाब
10 / 10

10. ये रहे जवाब

क्‍लोरोमिंट, ऑनिडा, रसना, मेलोडी, थम्‍स अप, पान बहार, बूमर, फेवीकोल, हीरो मोटरसाइकिल, झंडू बाम

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited