जमीन कम पड़ी तो भविष्य में कहां रहेंगे इंसान, AI ने दिखाया हैरान करने वाला नजारा
एआई ने अबकी बार ऐसी कल्पना की है जो किसी के भी होश उड़ाकर रख देगी। एआई से पूछा गया कि भविष्य में इंसान किस हाल में रहेंगे। इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।
01 / 05
सोशल मीडिया में एआई द्वारा बनाई गईं कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान करके रख दिया है। एआई ने इंसानों के भविष्य के आधार पर ये तस्वीरें बनाई हैं।
02 / 05
सवाल पूछा गया कि अगर बढ़ती आबादी की वजह से इंसानों के लिए जमीन कम पड़ गई तो क्या होगा? इंसान फिर किस तरह रहेंगे। यकीन नहीं करेंगे कि एआई ने फिर जो तस्वीरें बनाईं वो किसी के भी होश उड़ाकर रख देगीं।
03 / 05
एआई ने कल्पना की है जब धरती पर इंसानों के रहने के लिए जगह नहीं बचेगी, तब ट्रेन के ऊपर घर-मकान बनाए जाएंगे। नीचे पटरियों पर ट्रेन दौड़ेगी और इसके ऊपर इंसानों का बसेरा होगा।
04 / 05
एआई की कल्पना में सिर्फ ट्रेन ही नहीं हवाई जहाज के ऊपर भी बिल्डिंग बनी होंगी। इसमें दिखाया गया है कि जहाज आसमान में उड़ रहा है और उसके उसपर बिल्डिंग बनी हुई हैं।
05 / 05
एआई ने अपनी कल्पना से पानी के जहाज के ऊपर भी इंसानों की बस्तियां बसा दीं। हालांकि स्पष्ट कर दें कि ये सिर्फ एक कल्पना है। इन तस्वीरों को मनोरंजन के लिए देखा जाना चाहिए।
लेटेस्ट फोटोज़
इम्यूनिटी का सुपरडोज है ये शाही मारवाड़ी सब्जी, बाजार में मिलती है बस साल के 2 महीने, पूरे साल नहीं पड़ने देगी बीमार
शादी के 5 महीने बाद इतना बदला राधिका मर्चेंट का लुक, कटवाए बाल तो गले से उतारा मंगलसूत्र
TRP की दुनिया में तूफान मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, YRKKH और 'अनुपमा' के सिर पर करेंगे तांडव
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे गुजरेगा इन शहरों से होकर, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुआ इन TV सितारों का कमबैक फेल, TRP की अग्नि परीक्षा में हो गए फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited