सांप देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया, मगर जो हुआ उछलकर भाग गया बेचारा

सांप और नेवले के बीच लड़ाई से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें देखेंगे कि सांप को देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया और तुरंत उसपर हमला कर दिया। मगर फिर जो कुछ हुआ देखकर हैरान हो जाएंगे।

01 / 05
Share

सांप और नेवले के बीच दुश्मनी जग जाहिर है। दोनों जहां भी एक-दूसरे को देख लेते हैं, तुरंत हमला हो जाता है। मगर इस लड़ाई में नेवला अक्सर सांप पर भारी पड़ता है।

02 / 05
Share

अभी सांप और नेवले के बीच लड़ाई से जुड़ा एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि नेवले ने सांप को सामने से जाता हुआ देखा तो तुरंत एक्टिव हो गया।

03 / 05
Share

मानो सांप को अकेला देखकर उसके मुंह में पानी आ गया हो। नेवला तुरंत सांप के करीब पहुंचा और हमला कर दिया। मगर उसकी यही बड़ी गलती साबित हुई है।

04 / 05
Share

बाद में नेवले की ऐसी हालत हुई कि बेचारा उछलकर उल्टे पांव दौड़कर भाग गया। मगर फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है।

05 / 05
Share

दरअसल सांप जैसे ही बिल में घुसने की कोशिश करता है और नेवला दोबारा वापस आया और एक बार फिर उसपर हमला कर दिया।