सांप देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया, मगर जो हुआ उछलकर भाग गया बेचारा
सांप और नेवले के बीच लड़ाई से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें देखेंगे कि सांप को देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया और तुरंत उसपर हमला कर दिया। मगर फिर जो कुछ हुआ देखकर हैरान हो जाएंगे।
01 / 05
सांप और नेवले के बीच दुश्मनी जग जाहिर है। दोनों जहां भी एक-दूसरे को देख लेते हैं, तुरंत हमला हो जाता है। मगर इस लड़ाई में नेवला अक्सर सांप पर भारी पड़ता है।
02 / 05
अभी सांप और नेवले के बीच लड़ाई से जुड़ा एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि नेवले ने सांप को सामने से जाता हुआ देखा तो तुरंत एक्टिव हो गया।
03 / 05
मानो सांप को अकेला देखकर उसके मुंह में पानी आ गया हो। नेवला तुरंत सांप के करीब पहुंचा और हमला कर दिया। मगर उसकी यही बड़ी गलती साबित हुई है।
04 / 05
बाद में नेवले की ऐसी हालत हुई कि बेचारा उछलकर उल्टे पांव दौड़कर भाग गया। मगर फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है।
05 / 05
दरअसल सांप जैसे ही बिल में घुसने की कोशिश करता है और नेवला दोबारा वापस आया और एक बार फिर उसपर हमला कर दिया।
किसे कहते हैं मसालों की रानी, हर किसी का है फेवरेट
Jan 14, 2025
लेटेस्ट फोटोज़
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, गुजरात में NH-48 पर पुल बनकर तैयार
IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, लाखों का पैकेज, मसानी गोरख बाबा का ये है असली नाम
दो जोड़ी कपड़ों में निपट गई थी ऐश्वर्या की शादी? तो इतने कपड़े लेकर विदा हुई थी अमिताभ की बेटी श्वेता,फेरों का लहंगा देख जल-भुन गए थे बॉलीवुड वाले
Bigg Boss 18 Voting Trend: करण या विवियन नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ सजेगी ट्रॉफी, मुंह ताकते रह जाएंगे अविनाश
खोपड़ी गंजी करवाते हुए नहीं रोईं प्रियंका चोपड़ा-अनुष्का शर्मा समेत ये हसीनाएं, 1-2 सीन्स के लिए महीनों तक मुंडवाए रखा सिर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited