बाल्टी उड़ेल दी ऐसे आसमान से गिरने लगा पानी, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा
हैरान कर देने वाले नजारे में देखेंगे कि आसमान से ऐसे पानी बरस रहा है मानो किसी ने बाल्टी उलट दी है। इसमें आगे देखेंगे कि बहुत थोड़ी जगह पर पानी आसमान से गिर रहा है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी चौंका देगा।
01 / 05
सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला नजारा वायरल है। इसमें देखेंगे कि आसमान से पानी बरस रहा है। पानी ऐसे बरसता है मानो कोई बाल्टी से उड़ेल रहा हो। इसमें बहुत छोटे से क्षेत्र में आसमान से पानी गिरता हुआ नजर आता है।
02 / 05
वायरल रहो रही तस्वीरों में देखेंगे कि दो दोस्त पहाड़ी क्षेत्र में सड़क पर खड़े हैं। आसमान से रह-रहकर पानी गिर रहा है और दोनों खूब मस्ती में नहा रहे हैं।
03 / 05
देखकर हैरानी होती है कि पानी बहुत छोटी जगह पर गिर रहा है और आसपास बिल्कुल सूखा नजर आता है।
04 / 05
इसमें कैमरे का फ्रेम जैसी ही ऊपर किया गय तो ऊपर बादल नजर आते हैं। उन्हीं बादलों से पानी बाल्टी से गिरने के जैसे नीचे गिर रहा है।
05 / 05
कैमरे में कैद हुआ इस नजारे ने हर किसी को चौंका दिया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे फेक तो किसी ड्रोन का कमाल बताया है।
लेटेस्ट फोटोज़
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited