बाल्टी उड़ेल दी ऐसे आसमान से गिरने लगा पानी, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

हैरान कर देने वाले नजारे में देखेंगे कि आसमान से ऐसे पानी बरस रहा है मानो किसी ने बाल्टी उलट दी है। इसमें आगे देखेंगे कि बहुत थोड़ी जगह पर पानी आसमान से गिर रहा है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी चौंका देगा।

01 / 05
Share

सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला नजारा वायरल है। इसमें देखेंगे कि आसमान से पानी बरस रहा है। पानी ऐसे बरसता है मानो कोई बाल्टी से उड़ेल रहा हो। इसमें बहुत छोटे से क्षेत्र में आसमान से पानी गिरता हुआ नजर आता है।

02 / 05
Share

वायरल रहो रही तस्वीरों में देखेंगे कि दो दोस्त पहाड़ी क्षेत्र में सड़क पर खड़े हैं। आसमान से रह-रहकर पानी गिर रहा है और दोनों खूब मस्ती में नहा रहे हैं।

03 / 05
Share

देखकर हैरानी होती है कि पानी बहुत छोटी जगह पर गिर रहा है और आसपास बिल्कुल सूखा नजर आता है।​

04 / 05
Share

इसमें कैमरे का फ्रेम जैसी ही ऊपर किया गय तो ऊपर बादल नजर आते हैं। उन्हीं बादलों से पानी बाल्टी से गिरने के जैसे नीचे गिर रहा है।​

05 / 05
Share

कैमरे में कैद हुआ इस नजारे ने हर किसी को चौंका दिया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे फेक तो किसी ड्रोन का कमाल बताया है।​