ये है भारत के पांच सबसे महंगे घर, खूबसूरती के आगे महल भी फेल नजर आएंगे
भारत में कई ऐसे महंगे घर हैं, जो महलों को भी फेल कर देते हैं। इनकी खूबसूरती के आगे सबकुछ फीका नजर आने लगता है। इसमें पहले नंबर पर मुकेश अंबानी का एंटीलिया है, जो भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे महंगा घर है।
मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया'
भारत के सबसे अमीर शख्स माने जाने वाले मुकेश अंबानी के घर की कीमत 12000 करोड़ रुपए बताई जाती है, जिसका नाम एंटीलिया है। यह घर न सिर्फ भारत का बल्कि एशिया का भी सबसे महंगा घर है। मुंबई में बना यह घर 27 मंजिला है, जिसमें 9 हाई-स्पीड लिफ्ट, 3 हेलीपैड, एक आइसक्रीम पार्लर, 80 सीटों वाला मूवी थियेटर, सैलून, जिम समेत और भी बहुत कुछ है।
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का घर 'जेके हाउस'
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का जेके हाउस भी किसी महल से कम नहीं है। यह भारत की दूसरी सबसे ऊंची और महंगी इमारत है। यह घर एंटीलिया के पास में ही स्थित है, जिसकी कीमत करीब 6000 करोड़ रुपये है। यह एक 30 मंजिला इमारत है, जिसमें अत्याधुनिक कमरे, दो स्विमिंग पूल और दुनिया की सबसे महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिल पार्किंग मौजूद है।
अनिल अंबानी का घर 'एबोड'
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी का घर एबोड भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। 17 मंजिला यह इमारत मुंबई के पाली हिल्स में स्थित है।
केएम बिड़ला का घर 'जाटिया हाउस'
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष केएम बिड़ला का घर जटिया हाउस देखने में एकदम महल लगता है, जिसकी कीमत 3000 करोड़ रुपए बताई जाती है। सी फेसिंग यह हवेली मुंबई के मालाबार हिल्स में स्थित है, जो 30,000 वर्गफीट में बना हुआ है।
किंग खान का घर 'मन्नत'
बॉलीवुड के किंग खान का घर 'मन्नत' भी सी फेसिंग है और भारत के सबसे महंगे घरों में शुमार है। मन्नत की अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। मुंबई के बांद्रा में स्थित यह घर लाइब्रेरी, जिम, एक निजी सभागार और कई अन्य सुविधाओं से लैस है।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited