ये है भारत के पांच सबसे महंगे घर, खूबसूरती के आगे महल भी फेल नजर आएंगे

भारत में कई ऐसे महंगे घर हैं, जो महलों को भी फेल कर देते हैं। इनकी खूबसूरती के आगे सबकुछ फीका नजर आने लगता है। इसमें पहले नंबर पर मुकेश अंबानी का एं‍टीलिया है, जो भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे महंगा घर है।

01 / 05
Share

मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया'

भारत के सबसे अमीर शख्स माने जाने वाले मुकेश अंबानी के घर की कीमत 12000 करोड़ रुपए बताई जाती है, जिसका नाम एंटीलिया है। यह घर न सिर्फ भारत का बल्कि एशिया का भी सबसे महंगा घर है। मुंबई में बना यह घर 27 मंजिला है, जिसमें 9 हाई-स्पीड लिफ्ट, 3 हेलीपैड, एक आइसक्रीम पार्लर, 80 सीटों वाला मूवी थियेटर, सैलून, जिम समेत और भी बहुत कुछ है।

02 / 05
Share

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का घर 'जेके हाउस'

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का जेके हाउस भी किसी महल से कम नहीं है। यह भारत की दूसरी सबसे ऊंची और महंगी इमारत है। यह घर एंटीलिया के पास में ही स्थित है, जिसकी कीमत करीब 6000 करोड़ रुपये है। यह एक 30 मंजिला इमारत है, जिसमें अत्याधुनिक कमरे, दो स्विमिंग पूल और दुनिया की सबसे महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिल पार्किंग मौजूद है।

03 / 05
Share

अनिल अंबानी का घर 'एबोड'

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी का घर एबोड भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। 17 मंजिला यह इमारत मुंबई के पाली हिल्स में स्थित है।

04 / 05
Share

केएम बिड़ला का घर 'जाटिया हाउस'

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष केएम बिड़ला का घर जटिया हाउस देखने में एकदम महल लगता है, जिसकी कीमत 3000 करोड़ रुपए बताई जाती है। सी फेसिंग यह हवेली मुंबई के मालाबार हिल्स में स्थित है, जो 30,000 वर्गफीट में बना हुआ है।

05 / 05
Share

किंग खान का घर 'मन्नत'

बॉलीवुड के किंग खान का घर 'मन्नत' भी सी फेसिंग है और भारत के सबसे महंगे घरों में शुमार है। मन्नत की अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। मुंबई के बांद्रा में स्थित यह घर लाइब्रेरी, जिम, एक निजी सभागार और कई अन्य सुविधाओं से लैस है।