Top-5 Expensive Fruits in India: ये हैं भारत के टॉप-5 सबसे महंगे फल, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी
Top-5 Expensive Fruits in India: भारत में फलों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। कई फल मौसम के हिसाब से आते हैं तो कई 12 महीने आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के टॉप-5 सबसे महंगे फल कौन से हैं ? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे:
आइए जानते हैं भारत के टॉप-5 सबसे महंगे फलों के बारे में:
अल्फांसो आम
आम को फलों का राजा कहा जाता है। लेकिन इस आम की सबसे खास बात ये है कि, इसका सबसे ज्यादा उत्पादन महाराष्ट्र और गुजरात में ही होता है।
सूखे अंजीर
सूखे अंजीर को टुकड़े-टुकड़े करके या पीसकर दूध और चीनी के साथ खाते हैं। यह बहुत ही लाभकारी फल है। इसका जैम भी बनाया जाता है। भारत में ये काफी महंगा बिकता है।
कीवी
कीवी देखने में हल्का भूरा, रोएदार व आयताकार, रूप में चीकू फल की तरह का फल होता है। कीवी एक विशेष प्रकार का स्वादिष्ट फल होता है।
एवाकाडो
एवोकाडो को सबसे ज्यादा सलाद के तौर पर कच्चा खाया जाता है। एवोकाडो में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, मैंग्नीज, फॉस्फोरस और कॉपर जैसे लाभकारी गुण होते हैं।
ड्रैगनफ्रूट
ड्रैगन फ्रूट में विटामिन सी और कैरोटीनॉयड होता है जो कि बॉडी के इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखता है। ड्रैगन फ्रूट में डाइटरी फाइबर की भरपूर मात्रा होती है।
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
सिर्फ 30 रुपये है कीमत, आ जाएगा मारक मजा, चटपटी चाट खाने घूम आओ गाजियाबाद
इतना सस्ता सूट पहन बालाजी मंदिर पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा, सिर पर ओढ़ा दुपट्टा तो ऐसी डिजाइनर सलवार में लिया नई शुरुआत का आशीर्वाद
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited