Popular Chaiwale In India: देश के सबसे पॉपुलर चायवाले, जिन्हें सोशल मीडिया ने बना दिया स्टार

भारत में कई ऐसे चाय वाले हैं जो इंटरनेट की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके हैं। तो आइए जानते हैं भारत के टॉप-5 चायवालों के बारे में, जिन्हें सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया।

IITian चायवाला
01 / 05

IITian चायवाला

बिहार के भोजपुर में IIT के चार छात्रों ने मिलकर इस दुकान को खोला था। इंटरनेट पर IITian चायवाला काफी फेमस हुआ और इसके काफी पोस्ट भी देखे गए।

डॉली चायवाला
02 / 05

डॉली चायवाला

डॉली चायवाले की दुकान नागपुर में स्थित है, जो सोशल मीडिया पर डॉली की टपरी के नाम से फेमस है और इसी नाम से इसकी दुकान भी है। कुछ समय पहले ही इसके दुकान से माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स ने चाय पी थी, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था।

रैपर चायवाला
03 / 05

रैपर चायवाला

बिहार के पटना में स्थित रैपर चायवाले की दुकान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। दुकान का मालिक सोनू लोगों को गाना सुनाकर चाय पिलाता है। इनका ये अलहदा व अनोखा अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आता है।

ग्रेजुएट चायवाली
04 / 05

ग्रेजुएट चायवाली

पटना की प्रियंका गुप्ता ने अपनी दुकान ग्रेजुएट चायवाली के नाम से खोला, जिससे सोशल मीडिया पर वह स्टार बन गई। पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं।

ऑडी चायवाला
05 / 05

ऑडी चायवाला

हरियाणा के रहने वाले मनु शर्मा और अमित ने ऑडी में चाय बेचना शुरू किया। इसके बाद दोनों ऑडी चायवाला के नाम से फेमस हो गए। बता दें, ये दोनों दोस्त मुंबई में एक्टर बनने आए थे, लेकिन अब वह ऑडी चायवाला के नाम से सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited