Popular Chaiwale In India: देश के सबसे पॉपुलर चायवाले, जिन्हें सोशल मीडिया ने बना दिया स्टार

भारत में कई ऐसे चाय वाले हैं जो इंटरनेट की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके हैं। तो आइए जानते हैं भारत के टॉप-5 चायवालों के बारे में, जिन्हें सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया।

01 / 05
Share

IITian चायवाला

बिहार के भोजपुर में IIT के चार छात्रों ने मिलकर इस दुकान को खोला था। इंटरनेट पर IITian चायवाला काफी फेमस हुआ और इसके काफी पोस्ट भी देखे गए।

02 / 05
Share

डॉली चायवाला

डॉली चायवाले की दुकान नागपुर में स्थित है, जो सोशल मीडिया पर डॉली की टपरी के नाम से फेमस है और इसी नाम से इसकी दुकान भी है। कुछ समय पहले ही इसके दुकान से माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स ने चाय पी थी, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था।

03 / 05
Share

रैपर चायवाला

बिहार के पटना में स्थित रैपर चायवाले की दुकान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। दुकान का मालिक सोनू लोगों को गाना सुनाकर चाय पिलाता है। इनका ये अलहदा व अनोखा अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आता है।

04 / 05
Share

ग्रेजुएट चायवाली

पटना की प्रियंका गुप्ता ने अपनी दुकान ग्रेजुएट चायवाली के नाम से खोला, जिससे सोशल मीडिया पर वह स्टार बन गई। पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं।

05 / 05
Share

ऑडी चायवाला

हरियाणा के रहने वाले मनु शर्मा और अमित ने ऑडी में चाय बेचना शुरू किया। इसके बाद दोनों ऑडी चायवाला के नाम से फेमस हो गए। बता दें, ये दोनों दोस्त मुंबई में एक्टर बनने आए थे, लेकिन अब वह ऑडी चायवाला के नाम से सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।