Tik Tok पर वीडियो बना-बनाकर वायरल हुए थे ये लोग, रातों रात पाई शोहरत
Top 5 Tik Tok Influencers of India: भारत में टिक टॉक एप भले ही बैन हो चुका हो, लेकिन इससे शोहरत पाने वाले लोगों की लिस्ट बड़ी लंबी है। आज हम आपको ऐसे ही 5 टिक टॉक स्टार्स के नाम बताएंगे।

तो चलिए फिर जानते हैं भारत के Top 5 Tik Tok Influencers के बारे में:

रियाज़ अली
मूल रूप से भूटान और भारत में मुंबई के रहने वाले रियाज़ अली के टिकॉटक पर तकरीबन 38.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। इन्होंने कम समय में टिकटॉक वीडियो के बल पर काफी फेम पाई। ये अपने लिप-सिंक, डांसिंग और फनी वीडियो के लिए पहचाने जाते हैं।

फैसल शेख (मिस्टर फैज़ू)
फैसल शेख को मिस्टर फैज़ू के नाम से जाना जाता है, उनके टिकटॉकप पर तकरीबन 28.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। अपने हेयरस्टाइल, कॉमेडी मिमिक्री और लिप-सिंक वीडियो से इन्होंने काफी फेम पाई।

अरिश्फा खान
अरिश्फा खान के टिकटॉक पर तकरीबन 26.5 मिलियन फॉलोअर्स थे। अपनी कॉमेडी, ग्लैमर और लिप-सिंक कंटेंट से इन्होंने भी काफी फेम पाई। अब ये इंस्टाग्राम-यूट्यूब पर ब्यूटी टिप्स और मेकअप हैक्स अपलोड करती हैं।

जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर के टिकटॉक पर तकरीबन 25.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। जन्नत जुबैर रहमानी ने भी लिप-सिंक वीडियो के जरिए लोकप्रियता हासिल की। छोटे पर्दे पर इनको कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।

निशा गुरगैन
निशा गुरगैन के टिकटॉक पर तकरीबन 25.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। इनके लिप-सिंक वीडियो और बेहतरीन अभिनय कौशल के लिए यूजर्स इन्हें जानते हैं

बर्मिंघम में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच ऐसा है टेस्ट में रिपोर्ट कार्ड

9 राज्यों का सफर, 59 रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, ये है भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया धमाल

रात में खाना खाने के बाद धीरे-धीरे फूलने लगता पेट, गुब्बारे जैसे पेट की हवा निकालने के लिए आजमाएं ये आसान नुस्खा

मॉनसून में रात को सोने से पहले चबाकर खा लें इस मसाले की 2 कली, बरसाती बीमारियों को रोकने में है रामबाण

CBSE Supplementary Exam 2025: 15 जुलाई से शुरू हो रहे सीबीएसई सप्लीमेेंट्री परीक्षा, यहां से देखें पूरा शिड्यूल

दो मुहे बालों से पाना चाहती हैं छुटकारा, तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से मजबूत हो जाएंगे Hair

'ट्रंप वाकई में यदि डील चाहते हैं तो उन्हें अपमानजनक भाषा छोड़नी होगी', ईरान के विदेश मंत्री की US राष्ट्रपति को खरी-खरी

Vinayak Chaturthi Today: आज है वरद विनायक चतुर्थी, गणपति के इन मंत्रों का करें जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited