Desi Jugaad: बड़े-बड़े इंजीनियर भी हो गए धाराशायी, लेकिन ऐसा खतरनाक जुगाड़ कोई नहीं बना पाया

सोशल मीडिया पर जुगाड़ के ऐसे-ऐसे फोटोज सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद इंजीनियर्स भी फेल हो जाएंगे। इन तस्वीरों में आप खतरनाक लेवल की टेक्निक देख सकेंगे, जिसके बाद आपका दिमाग हिल जाएगा।

01 / 05
Share

कसरत करने वाली साइकिल में खतरनाक जुगाड़

बहन-भाई ने मिलकर कसरत करने वाली साइकिल के साथ एक ऐसा प्रयोग किया, जिसे देख इंजीनियर्स अभी भी सदमे में चल रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इतना दिमाग कैसे कोई लगा सकता है? इस फोटो में एक बहन-भाई ने मिलकर कसरत करने वाली साइकिल से मिनी आटा बना दिया।

02 / 05
Share

मजदूरों ने जुगाड़ लगाकर किया स्मार्ट वर्क

काम जल्दी खत्म करने के लिए मजदूरों ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देख इनका ठेकेदार भी शॉक्ड हो गया होगा। इस फोटो को देख आप इनकी कलाकारी समझ सकते हैं। सारा खेल इन मजदूरों ने रस्सी के सहारे ही किया है।

03 / 05
Share

​बाइक को ही बना दिया मिनी ट्रैक्टर

खेत जोतने के लिए शख्स ने मिनी ट्रैक्टर ही बना डाला, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। शख्स ने बाइक के पिछले हिस्से में ट्रैक्टर वाली डिवाइस फिट कर दी है।

04 / 05
Share

शख्स ने कबाड़ से बना दी पहियों की गाड़ी

एक शख्स ने दिमाग लगाते हुए कबाड़ से 6 पहियों वाली कबाड़ बना दी। ऐसे में हर कोई शख्स की तारीफ कर रह। लोगों का कहना है कि ऐसा हर कोई नहीं कर सकता है।

05 / 05
Share

किसान के दिमाग के आगे इंजीनियर भी फेल

किसान ने जुगाड़ लगाकर एक ऐसा पंखा तैयार किया है, जिसकी आवाज से पंच्छी कोसों दूर भागेंगे। शख्स ने एक तरफ पंखा लगा दिया और दूसरी एक स्टील का बर्तन, जिससे घूमने पर बराबर आवाज हो रही है। ऐसे में कोई भी चिड़िया खेत में आ नहीं पा रही।