Desi Jugaad: इन देसी जुगाड़ को देख हिल जाएगा दिमाग, लोग बोले - वाह क्या सोच है रे तेरी

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपके तोते उड़ जाएंगे। इसकी एक-एक फोटोज आपको सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

बाइक के इंजन और कबाड़ से बना दी चार पहिया
01 / 05

बाइक के इंजन और कबाड़ से बना दी चार पहिया

इन लड़कों ने बाइक के इंजन और कबाड़ को मिलाकर एक ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखने के बाद आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा।

बैलगाड़ी में जोड़ दी हाफ एम्बेसडर कार
02 / 05

बैलगाड़ी में जोड़ दी हाफ एम्बेसडर कार

बैलगाड़ी में हाफ एम्बेसडर कार जोड़कर ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि भारतीयों का कोई जवाब नहीं है।

हेडलाइट का सबसे खतरनाक जुगाड़
03 / 05

हेडलाइट का सबसे खतरनाक 'जुगाड़'

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का ये फोटो कमाल का है। इसमें एक शख्स ने अपने मोटरसाइकिल के हेडलाइट में लाइट न लगाकर मोमबत्ती ही जला ली। ये तस्वीर आपकी दिमाग की बत्ती भी जल जाएगी।

कूलर में पहिए फिट कर बना दी जुगाड़ वाली गाड़ी
04 / 05

कूलर में पहिए फिट कर बना दी जुगाड़ वाली गाड़ी

घर में रखा कूलर तो आपने देखा होगा, अब आप सड़क पर चलने वाला कूलर भी देख लीजिए। दरअसल, लड़के ने कूलर में पहिया लगा दिया। इस जुगाड़ को देख लोग आपके दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी।

गेहूं साफ करने खतरनाक जुगाड़
05 / 05

गेहूं साफ करने खतरनाक जुगाड़

गेहूं साफ करने में काफी समय लगता है, जिसे आपने कभी न कभी देखा तो जरूर ही होगा। यहां इस फोटो में आप ऐसा जुगाड़ देखेंगे, जिसके बाद गेहूं साफ करना आपको मिनटों का काम लगने लगेगा। दरअसल, शख्स ने प्लास्टिक के स्टूल को उल्टा करके कूलर पर रख दिया है, जिसमें एक साइड छेद है, जहां से गेहूं कूलर के सामने गिर रहा है और साफ हो रहा है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited