होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भारत के पांच देसी जुगाड़, जिन्हें देखकर अंग्रेज भी सोच में पड़ जाएंगे

हम जब भी जुगाड़ शब्द सुनते हैं तो सबसे पहले भारत का नाम दिमाग में आता है। दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जहां हर चीज का जुगाड़ खोज लिया जाता है। फिर चाहे किसी चीज को जुगाड़ से ठीक करना हो या फिर उसका रंग रूप बदलना हो। भारतीय जुगाड़ से ये सबकुछ आसानी से कर लिया जाता है। आज आपको ऐसे ही पांच जुगाड़ दिखाएंगे जिन्हें देखकर शायद अंग्रेज भी सोच में पड़ जाएं।

दुनिया में भारत को बहुत जुगाड़ु देश माना जाता है। यहां के लोग हर चीज का आसान जुगाड़ खोज लेते हैं। मगर देसी जुगाड़ के कभी-कभी ऐसे नजारे दिखाई देते हैं कि दिमाग घूम जाता है। ऐसे जुगाड़ को देखकर एक बार को अंग्रेज भी सोच में पड़ जाएं। दुनिया में भारत को बहुत जुगाड़ु देश माना जाता है। यहां के लोग हर चीज का आसान जुगाड़ खोज लेते हैं। मगर देसी जुगाड़ के कभी-कभी ऐसे नजारे दिखाई देते हैं कि दिमाग घूम जाता है। ऐसे जुगाड़ को देखकर एक बार को अंग्रेज भी सोच में पड़ जाएं।
01 / 05
Share

दुनिया में भारत को बहुत जुगाड़ु देश माना जाता है। यहां के लोग हर चीज का आसान जुगाड़ खोज लेते हैं। मगर देसी जुगाड़ के कभी-कभी ऐसे नजारे दिखाई देते हैं कि दिमाग घूम जाता है। ऐसे जुगाड़ को देखकर एक बार को अंग्रेज भी सोच में पड़ जाएं।

कार के पिछले हिस्से की ये तस्वीर देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि भारत में कैसे हर चीजा का जुगाड़ खोज लिया जाता है। इसमें देखेंगे कार के पिछले दरवाजे का लॉक खराब हो गया। रिपेयर कराने के बाद भी ये ठीक नहीं हुआ। अब शख्स ने नया लॉक लगवाने की जगह इसका स्थाई जुगाड़ कर दिया। उसने लॉक की जगह डोर लेच ही लगवा दिया। कार के पिछले हिस्से की ये तस्वीर देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि भारत में कैसे हर चीजा का जुगाड़ खोज लिया जाता है। इसमें देखेंगे कार के पिछले दरवाजे का लॉक खराब हो गया। रिपेयर कराने के बाद भी ये ठीक नहीं हुआ। अब शख्स ने नया लॉक लगवाने की जगह इसका स्थाई जुगाड़ कर दिया। उसने लॉक की जगह डोर लेच ही लगवा दिया।
02 / 05
Share

कार के पिछले हिस्से की ये तस्वीर देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि भारत में कैसे हर चीजा का जुगाड़ खोज लिया जाता है। इसमें देखेंगे कार के पिछले दरवाजे का लॉक खराब हो गया। रिपेयर कराने के बाद भी ये ठीक नहीं हुआ। अब शख्स ने नया लॉक लगवाने की जगह इसका स्थाई जुगाड़ कर दिया। उसने लॉक की जगह डोर लेच ही लगवा दिया।

03 / 05
Share

इसमें देखेंगे कि एक शख्स ने बाइक में ऐसा जुगाड़ लगाया कि एक साथ पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था हो गई। इतना ही नहीं धूप से बचाने का तरीका भी निकाल लिया।

04 / 05
Share

सब्जी बेच रही माताजी को देखिए, जिन्होंने ऑनलाइन पेमेंट रिवीस करने के लिए गजब का दिमाग लगाया।

05 / 05
Share

इसमें बंदे ने रिक्शा और बाइक को आपस में जोड़ दिया और ऐसा जुगाड़ बनाया जो अंग्रेजों का भी दिमाग घुमा दे।