भारत के ऐसे देसी जुगाड़, जिन्हें देखकर पाकिस्तानी भी हिल जाएंगे

दुनिया में भारत एक ऐसा देश हैं जिसके जुगाड़ का कोई जवाब नहीं है। यहां करीब हर मुश्किल चीज का आसान जुगाड़ खोज लिया जाता है। हिंदुस्तानी कभी-कभी तो ऐसी चीजों का जुगाड़ ढूंढ लेते हैं, जिन्हें देखकर एक बार को पाकिस्तानी भी हिल जाएं। आज आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जुगाड़ दिखाने वाले हैं।

01 / 06
Share

ये बात मानने से शायद ही कोई इनकार करेगा कि जुगाड़ के मामले में भारत का कोई तोड़ नहीं है। यहां मुश्किल से मुश्किल काम का जुगाड़ ढूंढने वाले लोग हैं। ये लोग समझदारी से किसी भी चीज का जुगाड़ खोज लेते हैं कि देखकर घूम जाता है।

02 / 06
Share

अब इस तस्वीर में देखिए कि कैसे एक शख्स ने बच्चों को गिरने से बचाने का गजब जुगाड़ ढूंढ लिया और उसका खर्च भी ना के बराबर ही हुआ।

03 / 06
Share

इसमें एक शख्स ने शरीर की मेहनत खत्म करने का तगड़ा जुगाड़ ढूढ निकाला। उसने रिक्शा में बुलेट बाइक ही फिट कर दी।

04 / 06
Share

इस बाइक में ऐसा जुगाड़ किया गया कि दोबारा हवा भरने की जरुरत ही नहीं पड़ने वाली है।

05 / 06
Share

पहले फ्रेम में देखिए कि कैसे बाइक पर एक साथ दो महिलाओं को बिठाने का जुगाड़ बनाया लिया तो दूसरे में बेकार टंकी को काम में ले लिया।

06 / 06
Share

बंदे ने ऑटो रिक्शा में भी कूलर फिट कर दिया ताकि यात्रियों को गर्मी ना लगे।