अजब: प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच दो किलोमीटर की दूरी, ये है देश का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन

Barauni Railway Station: जब हम कभी किसी रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं तो किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आकर खड़ी होती है। सभी रेलवे स्टेशन पर एक नंबर का प्लेटफॉर्म जरूर होता है। जो रेलवे स्टेशन छोटे होते हैं, उनमें प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 से लेकर 3, 4 तक प्लेटफॉर्म होते हैं। वहीं बड़े रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफॉर्म तक होते हैं।

01 / 05
Share

देश का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन

आज हम आपको देश के सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे। इस रेलवे स्टेशन के बारे में जानकर आपको जरूर हैरानी होगी। आपने देखा होगा कि किसी भी रेलवे स्टेशन के सारे प्लेटफॉर्म उसके अगल-बगल ही होते हैं। दूसरी तरफ इस मामले में यह रेलवे स्टेशन थोड़ा अलग है।

02 / 05
Share

पहले और दूसरे प्लेटफॉर्म की दूरी 2 किलोमीटर

अगर हम आपको कहें कि देश के इस अनोखे रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म्स के बीच की दूरी दो किलोमीटर है तो शायद ही आप इस बात का यकीन कर पाएंगे। भले ही आपको इस बात में यकीन न हो लेकिन हम आपको बता दें कि यह बात 100 प्रतिशत सच है।

03 / 05
Share

बेगुसराय जिले का बरौनी जंक्शन

बिहार के बेगुसराय जिले में एक जंक्शन है, जिसका नाम बरौनी है। आपको बता दें कि इस जंक्शन के 1 नंबर प्लेटफॉर्म और 2 नंबर प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। आपको हम यह भी बताएंगे कि ऐसा क्यों है।

04 / 05
Share

पुराने जंक्शन और नए जंक्शन की दूरी बनी वजह

बता दें कि बरौनी में साल 1883 में रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हुआ था। तब इस रेलवे स्टेशन का एक ही प्लेटफॉर्म हुआ करता था। हालांकि, अब इस रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर एक और रेलवे स्टेशन बनाया गया है। पुराने रेलवे स्टेशन पर 1 नंबर प्लेटफॉर्म होने की वजह से नए रेलवे स्टेशन पर 2 नंबर से प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई।

05 / 05
Share

दो किलोमीटर की दूरी

इसी वजह से बरौनी जंक्शन पर 1 नंबर के प्लेटफॉर्म और 2 नंबर के प्लेटफॉर्म के बीच दो किलोमीटर की दूरी हो गई। आपको यह भी बता दें कि पुराने स्टेशन का नाम बरौनी जंक्शन था। जबकि नए वाले स्टेशन के नाम में 'न्यू' जोड़कर इसे 'न्यू बरौनी जंक्शन' कर दिया गया है।