अजब: प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच दो किलोमीटर की दूरी, ये है देश का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन
Barauni Railway Station: जब हम कभी किसी रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं तो किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आकर खड़ी होती है। सभी रेलवे स्टेशन पर एक नंबर का प्लेटफॉर्म जरूर होता है। जो रेलवे स्टेशन छोटे होते हैं, उनमें प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 से लेकर 3, 4 तक प्लेटफॉर्म होते हैं। वहीं बड़े रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफॉर्म तक होते हैं।
देश का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन
आज हम आपको देश के सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे। इस रेलवे स्टेशन के बारे में जानकर आपको जरूर हैरानी होगी। आपने देखा होगा कि किसी भी रेलवे स्टेशन के सारे प्लेटफॉर्म उसके अगल-बगल ही होते हैं। दूसरी तरफ इस मामले में यह रेलवे स्टेशन थोड़ा अलग है।
पहले और दूसरे प्लेटफॉर्म की दूरी 2 किलोमीटर
अगर हम आपको कहें कि देश के इस अनोखे रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म्स के बीच की दूरी दो किलोमीटर है तो शायद ही आप इस बात का यकीन कर पाएंगे। भले ही आपको इस बात में यकीन न हो लेकिन हम आपको बता दें कि यह बात 100 प्रतिशत सच है।
बेगुसराय जिले का बरौनी जंक्शन
बिहार के बेगुसराय जिले में एक जंक्शन है, जिसका नाम बरौनी है। आपको बता दें कि इस जंक्शन के 1 नंबर प्लेटफॉर्म और 2 नंबर प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। आपको हम यह भी बताएंगे कि ऐसा क्यों है।
पुराने जंक्शन और नए जंक्शन की दूरी बनी वजह
बता दें कि बरौनी में साल 1883 में रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हुआ था। तब इस रेलवे स्टेशन का एक ही प्लेटफॉर्म हुआ करता था। हालांकि, अब इस रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर एक और रेलवे स्टेशन बनाया गया है। पुराने रेलवे स्टेशन पर 1 नंबर प्लेटफॉर्म होने की वजह से नए रेलवे स्टेशन पर 2 नंबर से प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई।
दो किलोमीटर की दूरी
इसी वजह से बरौनी जंक्शन पर 1 नंबर के प्लेटफॉर्म और 2 नंबर के प्लेटफॉर्म के बीच दो किलोमीटर की दूरी हो गई। आपको यह भी बता दें कि पुराने स्टेशन का नाम बरौनी जंक्शन था। जबकि नए वाले स्टेशन के नाम में 'न्यू' जोड़कर इसे 'न्यू बरौनी जंक्शन' कर दिया गया है।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, हाइट जान चौंक जाएंगे
Jan 19, 2025
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
रातभर पानी में भिगोकर रखें ये चीज, सुबह उठकर खाने से आएगी फौलादी ताकत, पहलवान भी पूछेंगे सेहत का राज
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited